भारतीय अर्थव्यवस्था (Part-III)

Total Questions: 64

1. भारत सरकार का कौन-सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से संबंधित है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
Solution:भारत सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से संबंधित है। वर्तमान समय में पीयूष गोयल केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री हैं।

2. एक 'बंद अर्थव्यवस्था' वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (d) न निर्यात और न ही आयात होते हैं
Solution:'बंद अर्थव्यवस्था' (Closed Economy) से तात्पर्य ऐसी अर्थव्यवस्था से है, जो विदेशी व्यापार से अलग होती है। ऐसी अर्थव्यवस्था में अन्य अर्थव्यवस्थाओं के साथ न तो निर्यात होता है और न ही आयात। दूसरे शब्दों में, बंद अर्थव्यवस्था वाले देश का अन्य देशों के साथ वस्तुओं, सेवाओं, पूंजी आदि का आदान-प्रदान नहीं होता है।

3. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (a) पेट्रोलियम पदार्थ
Solution:प्रश्नकाल तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भी विकल्प (a) सही उत्तर है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भी वर्ष 2023-24 में भारत द्वारा शीर्ष आयातित मद पेट्रोलियम ऑयल एवं लुब्रिकेंट्स ही हैं।

4. निम्न में से कौन-सा देश भारत के संपूर्ण आयात का सबसे बड़ा स्रोत है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) चीन
Solution:प्रश्नकाल हेतु विकल्प (d) सही उत्तर है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023-24 (अप्रैल-फरवरी) में विकल्पगत देशों से भारतीय आयात (अमेरिकी डॉलर) का हिस्सा निम्न है- चीन (778161.07 करोड़ रुपये), सं.रा. अमेरिका (311464.36 करोड़ रुपये), यू.ए.ई. (357190.33 करोड़ रुपये) तथा सऊदी अरब (241118.89 करोड़ रुपये)। अतः अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भी विकल्प (d) सही उत्तर है।

5. किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (c) मशीनरी के
Solution:अद्यतन आंकड़ों के अनुसार विकल्पगत वस्तुओं के संदर्भ विकल्प (c) मूल्यानुसार, सही उत्तर होगा।

6. विगत महीनों में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में मुद्राओं के मूल्य में भारी गिरावट से भारत के निर्यातों पर क्या असर पड़ा है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (b) प्रतिकूल
Solution:वर्ष 1997-98 में दक्षिण-पूर्व एशियाई संकट के कारण इन देशों की मुद्राओं के मूल्य में गिरावट आ गई थी। चूंकि भारत द्वारा निर्यातित वस्तुएं इन देशों द्वारा निर्यात किए जाने वाली वस्तुओं की प्रतियोगी ह; इसलिए भारत के निर्यात पर इन देशों की मुद्रा के मूल्यों में गिरावट का विपरीत प्रभाव पड़ा।

7. भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (d) इन सभी नीतियों को
Solution:भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बढ़ावा देना निजीकरण, वैश्वीकरण और उदारीकरण नीति से संबंधित है।

8. विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है - [M. P. P. C. S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) भुगतान संतुलन से
Solution:विदेशी व्यापार में आयात तथा निर्यात दोनों ही सम्मिलत होते हैं। अतः इसे 'आयात के गुणों' से अथवा 'निर्यात के गुणों' से संबंधित नहीं किया जा सकता है, जबकि विदेशी व्यापार गुणक यह बताता है कि निर्यात में वृद्धि के फलस्वरूप राष्ट्रीय आय में कितने गुना वृद्धि होती है। भुगतान संतुलन एक विशेष समयावधि (एक वर्ष) के लिए किसी देश के अंतरराष्ट्रीय लेन-देन (जिसमें विदेशी व्यापार भी शामिल होता है) का एक लेखा है।

9. किस वर्ष में भारत हैवी इलैक्ट्रीकल लिमिटेड (BHEL) को महारत्न उद्यम का दर्जा मिला? [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (c) 2013
Solution:सरकार ने 1 फरवरी, 2013 को 'भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड' (BHEL) और 'गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (GAIL) को महारत्न दर्जा देने की मंजूरी प्रदान की। मार्च, 2024 तक भारत में कुल सार्वजनिक क्षेत्र की 13 कंपनियों को महारत्न का दर्जा प्रदान किया गया, जो निम्न हैं- (1) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, (2) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (3) कोल इंडिया लिमिटेड, (4) गेल इंडिया लिमिटेड, (5) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (6) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (7) एनटीपीसी लिमिटेड, (8) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (9) पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, (10) पॉवर ग्रीड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (11) स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (12) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड, (13) ऑयल इंडिया लिमिटेड। महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं- (1) नवरत्न का दर्जा प्राप्त हो, (2) सेबी के नियमों के तहत भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो, (3) विगत 3 वर्षों के दौरान 25000 करोड़ से अधिक का औसत वार्षिक कारोबार हो, (4) विगत 3 वर्षों के दौरान 15000 करोड़ रुपये से अधिक की औसत वार्षिक निवल संपत्ति हो, (5) विगत 3 वर्षों के दौरान कर अदा करने के बाद 5000 करोड़ रुपये से अधिक का औसत वार्षिक शुद्ध लाभहो और (6) महत्वपूर्ण वैश्विक उपस्थिति या अंतरराष्ट्रीय संचालन।

10. जुलाई, 1991 में मुद्रा का अवमूल्यन कितने प्रतिशत किया गया था? [M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (a) 18
Solution:जुलाई, 1991 में रुपये का दो बार अवमूल्यन किया गया। पहली बार 1 जुलाई, 1991 को और दूसरी बार 3 जुलाई, 1991 को रुपये का अवमूल्यन किया गया। यह अवमूल्यन मध्यवर्ती मुद्राओं यथा यू. एस. डॉलर के संदर्भ में 18.7 प्रतिशत तथा पाउंड स्टर्लिंग के संदर्भमें 17.38 प्रतिशत किया गया। इस प्रकार जुलाई, 1991 में रुपये का लगभग 18 प्रतिशत अवमूल्यन किया गया।