Correct Answer: (c) 2013
Solution:सरकार ने 1 फरवरी, 2013 को 'भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड' (BHEL) और 'गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (GAIL) को महारत्न दर्जा देने की मंजूरी प्रदान की। मार्च, 2024 तक भारत में कुल सार्वजनिक क्षेत्र की 13 कंपनियों को महारत्न का दर्जा प्रदान किया गया, जो निम्न हैं- (1) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, (2) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (3) कोल इंडिया लिमिटेड, (4) गेल इंडिया लिमिटेड, (5) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (6) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (7) एनटीपीसी लिमिटेड, (8) ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, (9) पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, (10) पॉवर ग्रीड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (11) स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (12) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड, (13) ऑयल इंडिया लिमिटेड। महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं- (1) नवरत्न का दर्जा प्राप्त हो, (2) सेबी के नियमों के तहत भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो, (3) विगत 3 वर्षों के दौरान 25000 करोड़ से अधिक का औसत वार्षिक कारोबार हो, (4) विगत 3 वर्षों के दौरान 15000 करोड़ रुपये से अधिक की औसत वार्षिक निवल संपत्ति हो, (5) विगत 3 वर्षों के दौरान कर अदा करने के बाद 5000 करोड़ रुपये से अधिक का औसत वार्षिक शुद्ध लाभहो और (6) महत्वपूर्ण वैश्विक उपस्थिति या अंतरराष्ट्रीय संचालन।