कथन (1) पश्चिमी घाट की ऊंचाई 3000 फुट तक है।
कथन (2) पश्चिमी घाट में ऊंची खड़ी चट्टानों की श्रृंखला पाई जाती है, जो दक्षिण से उत्तर की ओर जाती है। उपर्युक्त में से असत्य कथन का चुनाव करें-
Correct Answer: (d) न तो 1 न ही 2
Solution:पश्चिमी की ओर ऊंची खड़ी चट्टानों की श्रृंखला है, जो दक्षिण से उत्तर की ओर जाती है और इसके तथा समुद्र के बीच एक संकरी मैदानी पट्टी है। (अतः कथन 2 सत्य है)। इस श्रृंखला को पश्चिमी घाट कहा जाता है, जिसकी ऊंचाई 3000 फुट तक है। (अतः कथन 1 भी सत्य है।)