Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:सांख्य दर्शन के अनुसार प्रत्येक प्राणी में पाए जाने वाले तीन गुण हैं, सत्य, रजस और तमो गुण। प्रारंभ में ये तीनों गुण हर प्राणी में संतुलित मात्रा में होते हैं, लेकिन ज्यों-ज्यों प्राणी विकसित होता है, इन तीनों गुण में कोई एक गुण अधिक प्रबल हो जाता है।