Correct Answer: (4) पीके थुगन समिति
Solution:1989 में पी.के. धुंगन समिति ने स्थानीय सरकारी निकायों के लिए संवैधनिक मान्यता देने की सिफारिश की।- स्थानीय सरकारी संस्थानों के लिए समय -समय पर चुनाव कराने और धन के साथ-साथ उनके लिए उपयुक्त कार्यों की सूची बनाने के लिए एक संवैधानिक संशोधन की भी सिफारिश की गई थी।
- वर्ष 1988 में राजीव गांधी के समय में पी. के. धुंगन समिति नियुक्त की गई थी।