A. न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्ला
B. न्यायमूर्ति भगवती
C. न्यायमूर्ति एच. जे. कानिया
D. न्यायमूर्ति मेहरचन्द महाजन
Correct Answer: (2) (A)
Solution:मोहम्मद हिदायतुल्ला भारत के 11वें मुख्य न्यायाधीश थे, वह 25 फरवरी, 1968 से 16 दिसम्बर, 1970 तक इस पद पर आसीन थे। वह 31 अगस्त, 1979 से 30 अगस्त, 1984 तक भारत के छठे उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने 20 जुलाई, 1969 से 24 अगस्त, 1969 तक और 6 अक्टूबर, 1982 से 31 अक्टूबर, 1982 तक भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया था।