भारतीय राज्यव्यवस्था एवं शासन (Part-II)

Total Questions: 52

11. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है? [M.P. P.C.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (d) लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों द्वारा सीधे चुनाव से
Solution:संविधान के अनुच्छेद 66 (1) के तहत उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के (निर्वाचित एवं मनोनीत सभी) सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक गण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है।

12. संसदीय शासन में वास्तविक /कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है? [M.P. P.C.S. (Pre), 2006]

Correct Answer: (b) प्रधानमंत्री
Solution:भारतीय संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है। संसदीय व्यवस्था में राष्ट्रपति केवल नाममात्र का कार्यकारी प्रमुख होता है तथा वास्तविक कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होती हैं। अनुच्छेद 74(1) के अनुसार, राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रधान, प्रधानमंत्री होगा और राष्ट्रपति अपने कृत्यों का प्रयोग करने में ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगा।

13. मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है? [M.P. P.C.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (c) लोक सभा अध्यक्ष के
Solution:संविधान के अनुच्छेद 75(3) के अनुसार, मंत्रिपरिषद लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है। अतः निकटतम उत्तर संसद होगा (चूंकि लोक सभा विकल्प में नहीं है)।

14. प्रदेश का कौन-सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री बना? [M.P. P.C.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (c) कैलाश नाथ काटजू
Solution:कैलाश नाथ काटजू नेहरू की कैबिनेट में वर्ष 1951 में विधि मंत्री के रूप में शामिल हुए थे तथा इसी वर्ष वे देश के तीसरे गृह मंत्री बने। वर्ष 1955 में उन्हें रक्षा मंत्री का पदभार सौंपा गया था। वे वर्ष 1957-62 के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे।

15. भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश के बाहर हुई? [M.P. P.C.S. (Pre), 1995]

Correct Answer: (c) लाल बहादुर शास्त्री
Solution:भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु देश के बाहर ताशकंद (वर्तमान में उज्बेकिस्तान की राजधानी) में 11 जनवरी, 1966 को हुई थी।

16. निम्नलिखित राज्यों एवं उनके संबंधित मुख्यमंत्रियों का मिलान करें, जो भारत के प्रधानमंत्री बने। [M.P. P.C.S. (Pre), 2020]

सूची-Iसूची-II
A. पी.वी. नरसिम्हा रावi. अविभाजित उत्तर प्रदेश
B. मोरारजी देसाईii. अविभाजित आंध्र प्रदेश
C. एच.डी. देवेगौड़ाiii. गुजरात
D. चरण सिंहiv. कर्नाटक
E. नरेंद्र मोदीv. बम्बई

कूट:

ABCDE
(a)ivviiiiii
(b)iviiviiii
(c)iiiivviii
(d)iiviviiii
Correct Answer: (d)
Solution:सही सुमेल इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
पी.वी. नरसिम्हा रावअविभाजित आंध्र प्रदेश
मोरारजी देसाईबम्बई
एच.डी. देवेगौड़ाकर्नाटक
चरण सिंहअविभाजित उत्तर प्रदेश
नरेंद्र मोदीगुजरात

17. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह - [M.P. P.C.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (d) असम से राज्य सभा के सदस्य है।
Solution:डॉ. मनमोहन सिंह वर्ष 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे। वे असम राज्य से सर्वप्रथम 1991 में राज्य सभा के सदस्य चुने गए थे। इसके पश्चात वे लगातार असम से ही 1996, 2001 एवं 2007 तथा 2013 में राज्य सभा के सदस्य बने। अतः उनके प्रधानमंत्री काल के संदर्भ में सही उत्तर विकल्प (d) है।

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : [M.P. P.C.S. (Pre), 2020]

(i) नियंत्रक-महालेखा परीक्षक का कर्तव्य होगा कि वह उन सभी प्राप्तियों की लेखा परीक्षा करें, जो भारत की संचित निधि में संदेय है।

(ii) नियंत्रक-महालेखा परीक्षक को संघ या किसी राज्य के किसी कार्यालय या विभाग में रखे गए भंडारों या स्टॉक के लेखाओं की लेखा परीक्षा करने और उनकी बाबत में रिपोर्ट देने का प्राधिकार होगा।

सही विकल्प का चुनाव कीजिए :

Correct Answer: (b) (i) तथा (ii) दोनों सत्य हैं।
Solution:भारत में नियंत्रक महालेखा परीक्षक सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम पर नियंत्रण का कार्य नहीं करता है, बल्कि इसकी लेखा परीक्षा करता है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के निम्नलिखित कर्तव्य हैं-

(1) वह केंद्र तथा राज्य सरकारों के राजस्व से भारत के अंदर तथा बाहर किए गए व्ययों एवं लेन-देन की लेखा परीक्षा करता है।

(2) वह व्यापारिक, निर्माण संबंधी लाभ तथा हानि के लेखों की लेखा परीक्षा करता है।

(3) वह भंडारगृहों की लेखा परीक्षा करता है।

(4) राष्ट्रपति के आदेश पर वह स्थानीय निकायों की लेखा परीक्षा करता है।

(5) वह सरकारी कंपनियों एवं निगमों के लेखा परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपने नाम के अनुरूप भारत के वित्त पर नियंत्रक का कार्य न करके, केवल उसकी परीक्षा का कार्य करता है। जबकि ब्रिटेन का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक दोनों प्रकार के अधिकार रखता है।

19. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अधिकतम कितने वर्षों के लिए अपना पद धारण कर सकते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) 6 वर्ष
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 (3) के अनुसार, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सी.ए.जी.) के वेतन एवं सेवा शर्तों के निर्धारण का अधिकार संसद को दिया गया है। अतः संसद ने सी.ए.जी. के वेतन एवं सेवा शर्तों से संबंधित प्रावधानों को वर्ष 1971 में अधिनियमित किया, जिसके अनुसार, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है या वह अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक सेवारत रह सकता है, इनमें से जो पहले हो।

20. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक संघ के लेखाओं संबंधी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है- [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 151(1) के अनुसार, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक संघ के लेखाओं संबंधी प्रतिवेदनों को राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जो उनको संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखा रखवाएगा। भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक की नियुक्ति अनुच्छेद 148 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। अनुच्छेद 149 में नियंत्रक महालेखा परीक्षक के कर्तव्य एवं शक्तियों का प्रावधान किया गया है।