भारतीय राज्यव्यवस्था एवं शासन (Part-II)

Total Questions: 52

31. लोक सभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था? [M.P. P.C.S. (Pre), 2015]

Correct Answer: (b) 1952 में
Solution:लोक सभा का प्रथम चुनाव अक्टूबर, 1951 से फरवरी, 1952 तक चला था। यह चुनाव कुल 489 सीटों के लिए हुआ था। प्रथम लोक सभा का पहला अधिवेशन मई, 1952 में हुआ।

32. लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र किसे सौंपता है? [M.P. P.C.S. (Pre), 2005]

Correct Answer: (c) उपाध्यक्ष को
Solution:संविधान के अनुच्छेद 94 (ख) के अनुसार, लोक सभा का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकता है।

33. लोक सभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है? [M.P. P.C.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (b) लोक सभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा
Solution:अनुच्छेद 94 (ग) के अनुसार, लोक सभा के तत्कालीन सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा लोक सभा अध्यक्ष को पद से हटा सकते हैं; किंतु ऐसा संकल्प तब तक प्रस्तावित नहीं किया जा सकेगा, जब तक इस आशय की कम-से-कम 14 दिन पूर्व लिखित सूचना न दे दी गई हो।

34. लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? [M.P. P.C.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (a) मावलंकर
Solution:पहली लोक सभा के गठन के पश्चात इसकी प्रथम बैठक 13 मई, 1952 को हुई थी। 15 मई, 1952 को गणेश वासुदेव मावलंकर लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष बने तथा वे अपनी मृत्यु फरवरी, 1956 तक इस पद पर रहे। पहली लोक सभा के शेष कार्यकाल के लिए तत्कालीन उपाध्यक्ष एम. अनंतशयनम आयंगर लोक सभा अध्यक्ष 8 मार्च, 1956 को बने थे।

35. भारतीय लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? [M.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (a) श्री गणेश वासुदेव मावलंकर
Solution:पहली लोक सभा के गठन के पश्चात इसकी प्रथम बैठक 13 मई, 1952 को हुई थी। 15 मई, 1952 को गणेश वासुदेव मावलंकर लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष बने तथा वे अपनी मृत्यु फरवरी, 1956 तक इस पद पर रहे। पहली लोक सभा के शेष कार्यकाल के लिए तत्कालीन उपाध्यक्ष एम. अनंतशयनम आयंगर लोक सभा अध्यक्ष 8 मार्च, 1956 को बने थे।

36. राज्य सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है? [M.P. P.C.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (d) 250
Solution:राज्य सभा की निश्चित अधिकतम सदस्य संख्या 250 है, जिसमें राज्यों/संघीय क्षेत्रों से 238 से अनधिक सदस्य और राष्ट्रपति द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा के क्षेत्र से मनोनीत 12 सदस्य हो सकते हैं। वर्तमान में राज्य सभा में कुल 245 सदस्य हैं।

37. राज्य सभा के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है? [M.P. P.C.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (a) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं।
Solution:अनुच्छेद 83(1) के अनुसार, राज्य सभा का विघटन नहीं होगा अर्थात यह एक स्थायी सदन है। राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है। इसके यथासंभव निकटतम एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष की समाप्ति पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं।

38. राज्य सभा कैसे भंग होती है? [M.P. P.C.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:राज्य सभा स्थायी सदन है। इसका विघटन नहीं होता है, इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है तथा एक-तिहाई सदस्यों का निर्वाचन प्रत्येक दो वर्ष पर होता है। साथ ही उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है तथा महान्यायवादी को संसद के दोनों सदनों में बोलने का अधिकार है।

39. राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : [M.P. P.C.S. (Pre), 2008]

1. उम्र कम से कम 30 वर्ष होना चाहिए।

2. जहां से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है, उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

3. राज्य के अंतर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए।

Correct Answer: (b) 1 एवं 3 सही हैं।
Solution:दिए गए अभिकथनों में अभिकथन (2) गलत है। राज्य सभा के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (यथा संशोधित) के अनुसार, व्यक्ति का नाम किसी भी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। 6 अप्रैल, 2003 से पहले यह आवश्यक था कि प्रत्याशी का नाम जिस राज्य की मतदाता सूची में हो, वहीं से राज्य सभा का चुनाव लड़ सकता है; परंतु 2003 के संशोधन अधिनियम द्वारा इसमें परिवर्तन कर दिया गया अर्थात अब उसी राज्य की मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक नहीं है।

40. प्रथम अभिनेत्री जो राज्य सभा के लिए नामांकित की गई- [M.P. P.C.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (b) नरगिस दत्त
Solution:भारत की प्रथम अभिनेत्री जिन्हें राज्य सभा के लिए नामांकित किया गया नरगिस दत्त थीं। उनका कार्यकाल 3 अप्रैल, 1980 से 3 मई, 1981 तक रहा। जयललिता जयराम, AIDMK की राज्य सभा सदस्या थीं, जो 3 अप्रैल, 1984 से 28 जनवरी, 1989 तक अपने पद पर रहीं। वैजयंती माला बाली राज्य सभा के लिए नामांकित सदस्यों में थीं। देविका रानी चौधरी वर्ष 1969 में प्रथम दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वाली अभिनेत्री थीं।