Correct Answer: (b) नरगिस दत्त
Solution:भारत की प्रथम अभिनेत्री जिन्हें राज्य सभा के लिए नामांकित किया गया नरगिस दत्त थीं। उनका कार्यकाल 3 अप्रैल, 1980 से 3 मई, 1981 तक रहा। जयललिता जयराम, AIDMK की राज्य सभा सदस्या थीं, जो 3 अप्रैल, 1984 से 28 जनवरी, 1989 तक अपने पद पर रहीं। वैजयंती माला बाली राज्य सभा के लिए नामांकित सदस्यों में थीं। देविका रानी चौधरी वर्ष 1969 में प्रथम दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वाली अभिनेत्री थीं।