भारतीय राज्यव्यवस्था एवं शासन (Part-II)

Total Questions: 52

41. यदि सरकार राज्य सभा में पराजित हो जाए, तो क्या होता है? [M.P. P.C.S. (Pre), 1990]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कुछ नहीं होता।
Solution:यदि सरकार राज्य सभा में पराजित हो जाए, तो सरकार के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि अनु. 75(3) के अनुसार, सरकार लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है।

42. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? [M.P. P.C.S. (Pre), 2018]

सूची-I (राज्य) सूची-II (राज्य सभा में स्थानों का आवंटन) 
(a) आंध्र प्रदेश18
(b) ओडिशा10
(c) तमिलनाडु18
(d) महाराष्ट्र19
Correct Answer: (a)
Solution:अविभाजित आंध्र प्रदेश में राज्य सभा की सीटों की संख्या 18 थी, लेकिन आंध्र प्रदेश के विभाजन के पश्चात राज्य सभा में उसके लिए निर्धारित सीटों की संख्या 11 रह गई है तथा शेष 7 सीटें तेलंगाना को प्राप्त हुई हैं। शेष विकल्प सही सुमेलित हैं।

43. राज्य सभा के वर्तमान सभापति हैं: [M.P. P.C.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (e) जगदीप धनखड़
Solution:भारतीय संविधान के अनु. 64 एवं अनु. 89 (1) के अनुसार, उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। तदनुसार, राज्य सभा के वर्तमान सभापति जगदीप धनखड़ हैं।

44. संसद/विधानसभा के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, जब वह बिना सदन को सूचित किए अनुपस्थित रहता है : [M.P. P.C.S. (Pre), 1992]

Correct Answer: (a) 60 दिन
Solution:अनु. 101 (4) के अनुसार संसद एवं अनु. 190 (4) के अनुसार, राज्य विधानमंडल के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, जब वह 60 दिन की अवधि तक सदन की अनुज्ञा के बिना उसके सभी अधिवेशनों से अनुपस्थित रहता है। परंतु, 60 दिन की उक्त अवधि की गणना करने में किसी ऐसी अवधि को हिसाब में नहीं लिया जाएगा, जिसके दौरान सदन सत्रावसित या निरंतर चार से अधिक दिनों के लिए स्थगित रहता है।

45. भारतीय संसद में शामिल है- [M.P. P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (c) राष्ट्रपति, राज्य सभा तथा लोक सभा
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 में संसद का गठन का प्रावधान किया गया है, जिसके अनुसार, संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी, जिनके नाम राज्य सभा तथा लोक सभा होंगे।

46. कोई कानूनी विधेयक संसद के किस पटल पर रखा जा सकता है? [M.P. P.C.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (c) दोनों में से संसद के एक पटल पर
Solution:कोई कानूनी विधेयक संसद के दोनों सदनों में से एक के पटल पर रखा जा सकता है, जबकि धन विधेयक [तथा अनुच्छेद 110 के खंड (1) के उपखंड (क) से उपखंड (च) में विनिर्दिष्ट किसी विषय के लिए उपबंध करने वाले वित्त विधेयक या संशोधन] केवल लोक सभा में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

47. भारत सरकार द्वारा धन विधेयक सदन में पेश किया जाता है- [M.P. P.C.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (d) लोक सभा में
Solution:आयोग के प्रश्न-पत्र में 'हिंदी संस्करण' में 'वित्त विधेयक' लिखा गया है, जबकि 'अंग्रेजी संस्करण' में 'Money Bill' लिखा गया है। अतः इस प्रश्न पर आयोग का आशय 'धन विधेयक' से है, न कि 'वित्त विधेयक' से। संविधान के अनुच्छेद 109 में धन विधेयकों के संबंध में विशेष प्रक्रिया को अपनाया गया है। अनुच्छेद 109(1) में कहा गया है कि धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जाएगा। अतः धन विधेयक (Money Bill) केवल लोक सभा में प्रस्तुत किया जाता है। अनुच्छेद 110 के खंड (1) के उपखंड (क) से उपखंड (च) में विनिर्दिष्ट किसी विषय के लिए उपबंध करने वाला वित्त विधेयक भी लोक सभा में ही पेश किया जाता है।

48. संसद की लोक लेखा समिति का प्रमुख कार्य है- [M.P. P.C.S. (Pre), 1993]

Correct Answer: (a) शासन के वित्तीय लेखा एवं विनियम तथा कॅम्पट्रोलर एवं ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट का परीक्षण
Solution:लोक लेखा समिति (Public Account Committee) लोक व्ययों पर नियंत्रण रखने वाली एक संसदीय समिति है। इनमें लोक सभा के 15 और राज्य सभा के 7 सदस्यों समेत कुल 22 सदस्य होते हैं। इसका उद्देश्य लोक व्यय के दुरुपयोग एवं अनियमितताओं को सदन के समक्ष उजागर करना होता है। यह उन लोक प्राधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी सिफारिश करती है, जो व्यय के दुरुपयोग हेतु उत्तरदायी पाए जाते हैं।

यह समिति सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को आधार मानकर लोक व्ययों का प्रतिपरीक्षण करती है। सामान्यतः विपक्ष के लोक सभा सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की प्रथा है। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोक सभा के स्पीकर द्वारा की जाती है। लोक लेखा समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट लोक सभा के स्पीकर को ही प्रस्तुत की जाती है।

49. रेलवे अंचलों के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समिति का गठन किया जाता है- [M.P. P.C.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (c) संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा
Solution:संसदीय कार्य मंत्रालय रेलवे के प्रत्येक जोन के लिए सलाहकारी समिति का गठन करता है। इसमें संबंधित जोन की सीमा से चुने गए सांसद, सदस्य होते हैं।

50. संसद का निर्माण निम्नलिखित में से किनके द्वारा होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) लोक सभा, राज्य सभा और राष्ट्रपति
Solution:संसद का निर्माण राष्ट्रपति और दोनों सदनों (राज्य सभा और लोक सभा) से होता है। अतः विकल्प (c) सही है।