भारतीय राज्यव्यवस्था एवं शासन (Part-II)

Total Questions: 52

51. भारतीय संसद का सचिवालय : [M.P. P.C.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (c) सरकार से स्वतंत्र है।
Solution:स्वतंत्रता से पूर्व भारतीय विधानमंडल के लिए "सरकार से स्वतंत्र एवं असंबद्ध" पृथक सचिवालय का विचार जनवरी, 1926 में प्रभावी रूप से सामने आया। स्वतंत्रता के बाद भी इस विचार को अपना लिया गया। संविधान के अनुच्छेद 98 के तहत भारतीय संसद के प्रत्येक सदन के लिए एक पृथक सचिवालय की व्यवस्था है, जो कि सरकार से स्वतंत्र होते हैं।

52. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध हैं- [M.P. P.C.S (Pre), 2012]

Correct Answer: (b) संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय
Solution:सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 15 के अनुसार, सभी अपराध संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय प्रकृति के होंगे। इस अधिनियम के अंतर्गत अपराध का विचारण प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा महानगरों के मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाता है।