Correct Answer: (c) जे.बी. कृपलानी
Solution:जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष जे.बी. कृपलानी थे। उन्हें कांग्रेस के चौवनवें अधिवेशन (नवंबर, 1946; मेरठ) का अध्यक्ष चुना गया था तथा वे आजादी के समय भी अध्यक्ष रहे। कांग्रेस के पचपनवें अधिवेशन (दिसंबर, 1948; जयपुर) की अध्यक्षता डॉ. पट्टाभि सीतारमैया ने की थी। महात्मा गांधी ने बेलगांव (1924), जवाहरलाल नेहरू ने लाहौर, लखनऊ एवं फैजपुर (क्रमशः दिसंबर, 1929; अप्रैल, 1936 एवं दिसंबर, 1936) तथा सरदार पटेल ने कराची (मार्च, 1931) अधिवेशन की अध्यक्षता की थी।