भारतीय संविधान के प्रमुख भागTotal Questions: 61. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग केंद्रशासित प्रदेशों की बात करता है? [MTS (T-I) 19 जून, 2023 (I-पाली)](a) भाग-X(b) भाग-XI(c) भाग-VI(d) भाग-VIIICorrect Answer: (d) भाग-VIIISolution:भारतीय संविधान का भाग-VIII केंद्रशासित प्रदेशों की बात करता है। संविधान का भाग-X अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र के बारे में तथा भाग-XI संघ और राज्यों के बीच संबंध के बारे में है।2. भारतीय संविधान का भाग-XIX निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 17 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) संविधान संशोधन(b) आपातकालीन प्रावधान(c) निर्वाचन(d) विविधCorrect Answer: (d) विविधSolution:भारतीय संविधान का भाग-XIX (19) प्रकीर्ण से संबंधित है। जिसमें अनुच्छेद 361-367 का वर्णन है।3. भारतीय संविधान के किस भाग में संविधान में संशोधन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) भाग-XXI(b) भाग-XX(c) भाग-XV(d) भाग-XCorrect Answer: (b) भाग-XXSolution:भारतीय संविधान के भाग-XX (20) (संविधान का संशोधन) के अंतर्गत अनुच्छेद 368 में संसद को संविधान संशोधन की शक्ति प्रदान की गई। भारतीय संविधान में तीन प्रकार से संशोधन किया जा सकता है- (1) साधारण बहुमत द्वारा, (2) विशेष बहुमत द्वारा तथा (3) विशेष बहुमत तथा राज्यों के अनुमोदन से।4. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय कार्यपालिका का प्रावधान है? [CGL (T-I) 17 जुलाई, 2023 (I-पाली)](a) भाग-V(b) भाग-III(c) भाग-VI(d) भाग-IVCorrect Answer: (a) भाग-VSolution:भारतीय संविधान के भाग-V में अध्याय 1 के अंतर्गत संघीय कार्यपालिका का प्रावधान है। संविधान के भाग-III में मूल अधिकार, भाग-IV में राज्य के नीति के निदेशक तत्व तथा भाग-VI में राज्य का प्रावधान है।5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किन महान आदर्शों का उल्लेख है? [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (II-पाली)](a) विश्वास, राजकोषीय, व्यक्तिगत, आस्था और उपासना की स्वतंत्रता(b) अवसर, आर्थिक, सामाजिक, आस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता(c) अभिव्यक्ति, नागरिक, राजनीतिक, उपासना और विश्वास की स्वतंत्रता(d) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना की स्वतंत्रताCorrect Answer: (d) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना की स्वतंत्रताSolution:भारतीय संविधान की प्रस्तावना में विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म (आस्था) और उपासना की स्वतंत्रता जैसे महान आदर्शों का उल्लेख किया गया है।6. भारतीय संविधान का भाग-IV ....... का प्रावधान करता है। [MTS (T-I) 04 मई, 2023 (III-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 17 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) मौलिक कर्तव्यों(b) राज्य के नीति निदेशक तत्वों(c) मौलिक अधिकारों(d) संघ कार्यकारीCorrect Answer: (b) राज्य के नीति निदेशक तत्वोंSolution:भारतीय संविधान का भाग-IV राज्य के नीति निदेशक तत्वों का प्रावधान करता है। मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान संविधान के भाग IVक में किया गया है।Submit Quiz