I. संघ तथा उसका कार्यक्षेत्र (The Union and its territory)
II. मौलिक कर्तव्य
III. नागरिकता
IV. राज्य की नीति के निदेशक तत्व
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (a) I, III, IV, II
Note: संविधान का भाग 1 - संघ और उसका राज्यक्षेत्र
संविधान का भाग 4A - मौलिक कर्तव्य
संविधान का भाग 2 - नागरिकता
संविधान का भाग 4 - राज्य की नीति के निदेशक तत्व
अतः सही अनुक्रम I, III, IV, II होगा, जो कि विकल्प (a) में प्राप्त हो रहा है।
नोट: इस प्रश्न में क्रमांक I में अंग्रेजी में 'The Union and its territory' है, जबकि हिंदी में 'संघ तथा उसका कार्यक्षेत्र' है, जो कि गलत है।