☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
भारत का भूगोल (Part-I)
📆 February 14, 2025
Total Questions: 50
1.
भारतवर्ष आकार में विश्व का-
[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]
(a) पांचवां सबसे बड़ा देश है।
(b) छठा सबसे बड़ा देश है।
(c) सातवां सबसे बड़ा देश है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Correct Answer:
(c) सातवां सबसे बड़ा देश है।
Solution:
भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में सातवां (7वां) स्थान है।
2.
भारतवर्ष में लगभग कितने गांव हैं?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2010*]
(a) 5 लाख
(b) 6 लाख 30 हजार
(c) 8 लाख
(d) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(d) इनमें से कोई नहीं
Solution:
वर्ष 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत में गांवों की संख्या लगभग 6 लाख 40 हजार 9 सौ 32 है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
3.
कर्क रेखा गुजरती है-
[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]
(a) मध्य प्रदेश से
(b) त्रिपुरा से
(c) मिजोरम से
(d) इन सभी से
Correct Answer:
(d) इन सभी से
Solution:
कर्क रेखा भारत के कुल आठ (8) राज्यों से गुजरती है, जो निम्न हैं- गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम ।
4.
कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]
(a) 23°30' दक्षिण
(b) 33°30′ उत्तर
(c) 0
(d) 23°30′ उत्तर
Correct Answer:
(d) 23°30′ उत्तर
Solution:
23°30′ उत्तरी अक्षांश भारत को लगभग दो बराबर भागों में विभाजित करता है। इसे कर्क रेखा भी कहते हैं।
5.
निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई. एस. टी.) देशांतर के निकटतम है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]
(a) रीवा
(b) सागर
(c) उज्जैन
(d) होशंगाबाद
Correct Answer:
(a) रीवा
Solution:
मानक समय के निकटता के संबंध में विकल्प में दिए गए स्थलों की स्थिति इस प्रकार है-
सूची-I
सूची-II
रीवा
81 deg * 2' E से 82 deg * 20' * E
सागर
78 deg * 4' E से 78 deg * 20' * E
उज्जैन
75 deg * 0' E से 76 deg * 30' * E
होशंगाबाद (नर्मदापुरम)
76 deg * 47' E से 78 deg * 44' * E
अतः स्पष्ट है कि रीवा भारतीय मानक समय देशांतर के निकटतम है।
6.
भारतीय मानक समय की देशांतर रेखा (82 deg * 30') किस नगर से होकर गुजरती है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 1996]
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) इलाहाबाद
Correct Answer:
(d) इलाहाबाद
Solution:
भारतीय मानक समय की देशांतर रेखा (82° 30' पूर्वी) मिर्जापुर इलाहाबाद (वर्तमान प्रयागराज के निकट) से होकर गुजरती है। अतः निकटतम विकल्प (d) सही उत्तर माना जा सकता है।
7.
भारत का सुदूर दक्षिण में 'इंदिरा प्वाइंट' निम्नलिखित में से कहां स्थित है?
[M.P. P.C.S. (Pre) 2006]
(a) तमिलनाडु
(b) छोटा निकोबार
(c) बड़ा निकोबार
(d) कार निकोबार द्वीप
Correct Answer:
(c) बड़ा निकोबार
Solution:
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिंदु (Southernmost Point) इंदिरा प्वाइंट (ग्रेट निकोबार अथवा बड़ा निकोबार द्वीप) है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
8.
भारत का सुदूर पश्चिम का बिंदु है-
[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]
(a) 68°7' पश्चिम, गुजरात में
(b) 68°7' पश्चिम, राजस्थान में
(c) 68°7' पूर्व, गुजरात में
(d) 68°7' पूर्व, राजस्थान में
Correct Answer:
(c) 68°7' पूर्व, गुजरात में
Solution:
भारत के मुख्य भूमि का सुदूरस्थ पश्चिमी बिंदु लगभग 23.713° उत्तरी अक्षांश तथा 68°7' पूर्वी देशांतर पर गुहार मोती (गुजरात) में स्थित है।
9.
निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएं भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती हैं?
[M.P.P.C.S. (Pre.) 2012]
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Correct Answer:
(b) मेघालय
Solution:
भूटान के साथ सीमा साझा करने वाले भारतीय राज्य इस प्रकार हैं-अरुणाचल प्रदेश, असम, प.बंगाल और सिक्किम, जबकि मेघालय की सीमा बांग्लादेश के साथ मिलती है।
10.
निम्नलिखित में से किस देश की भारत के साथ सबसे लंबी स्थलीय सीमा है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Correct Answer:
(d) बांग्लादेश
Solution:
भारत की सबसे लंबी स्थलीय सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है। इसकी कुल लंबाई लगभग 4096.7 किमी. है। वहीं सबसे छोटी सीमा अफगानिस्तान (लगभग 106 किमी.) के साथ है।
Submit Quiz
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics-part (2)
Motion Under Gravity
Optics part (3)
Space Part-1
Optics part (1)
Heat and Thermodynamics part-(2)