☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
भारत का भूगोल (Part-I)
📆 February 14, 2025
Total Questions: 50
11.
रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
[M.P. P.C.S. (Pre) 2006]
(a) अमेरिका-कनाडा सीमा रेखा
(b) भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा
(c) भारत-चीन सीमा रेखा
(d) रूस-फिनलैंड सीमा रेखा
Correct Answer:
(b) भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा
Solution:
भारत एवं पाकिस्तान के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा का निर्धारण रेडक्लिफ रेखा द्वारा किया गया है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
12.
भारत तथा पाकिस्तान के मध्य सीमा-रेखा एक उदाहरण है ?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]
(a) अध्यारोपित सीमा का
(b) पूर्ववर्ती सीमा का
(c) अवशिष्ट सीमा का
(d) परवर्ती सीमा का
Correct Answer:
(a) अध्यारोपित सीमा का
Solution:
भारत तथा पाकिस्तान के मध्य सीमा-रेखा अध्यारोपित सीमा (Super-imposed Boundary) का एक उदाहरण है। अध्यारोपित सीमा एक ऐसी सीमा होती है, जो किसी बाह्य शक्ति द्वारा आरोपित की जाती है। वर्ष 1947 में भारत और पाकिस्तान ने ब्रिटिश सरकार (तत्कालीन भारत सरकार) द्वारा अध्यारोपित सीमा को साझा किया था।
13.
सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
[M.P.P.C.S. (Pre.), 2012]
(a) भारत-पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(c) चीन-भारत
(d) भारत-बांग्लादेश
Correct Answer:
(a) भारत-पाकिस्तान
Solution:
भारत एवं पाकिस्तान के मध्य विवादित सर क्रीक कच्छ के रन में स्थित एक जलीय (दलदली) क्षेत्र है। यह भारत के गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत को अलग करता है। मुख्य विवाद कच्छ और सिंध के बीच समुद्री सीमा के निर्धारण को लेकर है। फिलहाल इस क्षेत्र पर भारत का नियंत्रण बरकरार है।
14.
भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन कौन-सी रेखा करती है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]
(a) डूरंड रेखा
(b) मैकमोहन रेखा
(c) रेडक्लिफ रेखा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(b) मैकमोहन रेखा
Solution:
भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन मैकमोहन (मैकमाहोन) रेखा करती है। इस रेखा का निर्धारण वर्ष 1914 में सर हेनरी मैकमाहोन द्वारा किया गया था।
15.
कौन-से दो देशों को 'मैकमोहन रेखा' विभक्त करती है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]
(a) भारत और चीन
(b) चीन और अफगानिस्तान
(c) पाकिस्तान और भारत
(d) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
Correct Answer:
(a) भारत और चीन
Solution:
मैकमोहन (मैकमाहोन) रेखा भारत एवं चीन के मध्य सीमा रेखा है। इसका निर्माण शिमला संधि के तहत किया गया था। इसका नाम सर हेनरी मैकमाहोन के नाम पर किया गया था।
16.
किसके द्वारा भारत, श्रीलंका से अलग होता है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]
(a) स्वेज नहर
(b) पाक जलडमरूमध्य
(c) खंभात की खाड़ी
(d) कच्छ की खाड़ी
Correct Answer:
(b) पाक जलडमरूमध्य
Solution:
पाक जलडमरूमध्य द्वारा भारत, श्रीलंका से अलग होता है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
17.
भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती हैं?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2008, 2015]
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) पश्चिम बंगाल
(d) सिक्किम
Correct Answer:
(d) सिक्किम
Solution:
भारत के मानचित्र अध्ययन से सुस्पष्ट होता है कि सिक्किम प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती हैं।
18.
भारत का अपने पड़ोसी देशों के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा के विस्तार का आरोही क्रम है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]
(a) चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल
(b) नेपाल, पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश
(c) नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन
(d) पाकिस्तान, नेपाल, चीन, बांग्लादेश
Correct Answer:
(b) नेपाल, पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश
Solution:
भारत के पड़ोसी देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा (भू-सीमा) की लंबाई निम्नानुसार है-
सूची-I (देश)
सूची-II (सीमा की लंबाई किमी. में)
बांग्लादेश
लगभग 4096.7
चीन
लगभग 3488
पाकिस्तान
लगभग 3323
नेपाल
लगभग 1751
म्यांमार
लगभग 1643
भूटान
लगभग 699
अफगानिस्तान
लगभग 106
कुल
लगभग 15,106,7
अतः प्रश्नानुसार आरोही क्रम है नेपाल, पाकिस्तान, चीन तथा बांग्लादेश।
19.
निम्नलिखित में से कौन-सा मरुस्थल है?
[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]
(a) सिंधु क्षेत्र
(b) गंगा क्षेत्र
(c) असम क्षेत्र
(d) मध्य भारत क्षेत्र
Correct Answer:
(a) सिंधु क्षेत्र
Solution:
भारत का विशाल मरुस्थलीय भाग 'थार का मरुस्थल' है, जिसका विस्तार भारत के राजस्थान राज्य तथा पाकिस्तान देश में है। लगभग 2,00,000 वर्ग किमी. विस्तारित इस क्षेत्र के पश्चिम में सिंधु द्वारा सिंचित क्षेत्र है।
20.
शिवालिक पहाड़ियां निम्न में से किसका हिस्सा हैं
[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]
(a) अरावली
(b) पश्चिमी घाट
(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा
Correct Answer:
(c) हिमालय
Solution:
हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश शिवालिक श्रेणी के दक्षिणी भाग पर स्थित है। ये हिमालय की सबसे दक्षिणी श्रेणियां हैं। शिवालिक के उत्तरी ढालों तथा लघु हिमालय के दक्षिणी ढालों के मध्य अनेक चौरस तल वाली संरचनात्मक घाटियां स्थित हैं। इसका निर्माण प्लायोसीन युग में हुआ था।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Heat and Thermodynamics part-(1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Defence Technology Part-1
Nuclear physics -(1)
Space Part-1
Optics part (1)