भारत का भूगोल (Part-IV)Total Questions: 521. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी उत्पादन की जाती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2006](a) महाराष्ट्र(b) केरल(c) ओडिशा(d) कर्नाटकCorrect Answer: (d) कर्नाटकSolution:भारत में कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कर्नाटक है। वर्ष 2022-23 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, यहां देश के कुल उत्पादन का लगभग 70.46 प्रतिशत से अधिक कॉफी उत्पादित किया जाता है। कॉफी उत्पादन में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः केरल एवं तमिलनाडु हैं।2. कौन-सी नकदी फसल से अधिकतम विदेशी मुद्रा निर्यात से प्राप्त होती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1993*](a) तम्बाकू(b) सन(c) गेहूं(d) चायCorrect Answer: (d) चायSolution:प्रश्नगत नकदी फसलों में भारत को चाय (Tea) के निर्यात से सर्वाधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त हो रही थी। आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार वर्ष 2021-22 में भारत 209 हजार टन (5597 करोड़ रुपये) चाय एवं मेट का निर्यात किया है।3. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008](a) गुजरात(b) आंध्र प्रदेश(c) कर्नाटक(d) मध्य प्रदेशCorrect Answer: (b) आंध्र प्रदेशSolution:प्रश्नकाल के दौरान दिए गए राज्यों में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश था। वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार, भारत के अग्रणी तम्बाकू उत्पादक राज्य क्रमशः हैं-4. वर्ष 2020-21 में, निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश में मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक था? [M.P.P.C.S. (Pre) 2022](a) आंध्र प्रदेश(b) गुजरात(c) राजस्थान(d) तमिलनाडुCorrect Answer: (b) गुजरातSolution:कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2020-21 में 4.13 मिलियन टन मूंगफली के उत्पादन के साथ गुजरात भारत में प्रथम स्थान पर है। उसके बाद द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः राजस्थान एवं तमिलनाडु का स्थान है।5. झूमिंग अथवा पैड़ा पद्धति क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1999](a) जंगल काटकर सूखने को छोड़ना(b) रासायनिक खाद का अधिक उपयोग(c) सिंचाई(d) सूखी काश्तCorrect Answer: (a) जंगल काटकर सूखने को छोड़नाSolution:झूम (Jhum) एक स्थानांतरित कृषि (Shifting Cultivation) पद्धति है, जो जनजातियों द्वारा जंगल को साफ करके की जाती है। उस स्थान की उर्वरता समाप्त होने पर दूसरे स्थान पर यही प्रक्रिया पुनः अपनाई जाती है।6. 'झूम' किसे कहते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2000](a) एक लोक नृत्य(b) एक नदी घाटी का नाम(c) एक जनजाति(d) खेती की पद्धतिCorrect Answer: (d) खेती की पद्धतिSolution:झूम (Jhum) एक स्थानांतरित कृषि (Shifting Cultivation) पद्धति है, जो जनजातियों द्वारा जंगल को साफ करके की जाती है। उस स्थान की उर्वरता समाप्त होने पर दूसरे स्थान पर यही प्रक्रिया पुनः अपनाई जाती है।7. 'ऑपरेशन फ्लड' का संबंध किससे है? [M.P.P.C.S (Pre) 1998](a) बाढ़ नियंत्रण(b) सिंचाई योजना(c) खाद्यान्न भंडारण(d) दुग्ध उत्पादन एवं वितरणCorrect Answer: (d) दुग्ध उत्पादन एवं वितरणSolution:ऑपरेशन फ्लड का संबंध दुग्ध उत्पादन एवं वितरण से है।8. निम्नलिखित में से कौन श्वेत क्रांति से संबंधित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2012](a) पी.जे. कुरियन(b) वर्गीज कुरियन(c) एम.एस. स्वामीनाथन(d) एम.एस. रघुनाथनCorrect Answer: (b) वर्गीज कुरियनSolution:भारत में 'श्वेत क्रांति' का जनक डॉ. वर्गीज कुरियन को माना जाता है। 'श्वेत क्रांति' का संबंध दुग्ध उत्पादन से है।9. भारतीय खनिज पदार्थों का भंडार किसे कहा जाता है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2020](a) छोटानागपुर का पठार(b) बुन्देलखंड का पठार(c) मालवा का पठार(d) बघेलखंड का पठारCorrect Answer: (a) छोटानागपुर का पठारSolution:भारतीय खनिज पदार्थों का भंडार छोटानागपुर पठार को कहा जाता है। खनिज पदार्थों की समृद्धता के कारण इसे भारत का 'रूर प्रदेश' भी कहा जाता है।10. अधात्विक खनिज है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2020](a) संगमरमर(b) मैंगनीज(c) चांदी(d) सीसाCorrect Answer: (a) संगमरमरSolution:दिए गए विकल्पों में संगमरमर अधात्विक खनिज है। मैंगनीज, चांदी एवं सीसा घात्विक खनिज हैं। चांदी सामान्यतः अम्लीय आग्नेय शिलाओं में सीसा, जस्ता, तांबा आदि के साथ मिश्रित रूप में पाई जाती है।Submit Quiz123456Next »