Correct Answer: (c) लॉर्ड मिंटो
Solution:मॉर्ले-मिंटो सुधारों की शुरुआत के समय लॉर्ड मिंटो भारत का वायसराय तथा जॉन मार्ले भारत सचिव था। इनके द्वारा किए गए सुधारों को मॉर्ले-मिंटो सुधारों के नाम से जाना जाता है। ब्रिटिश संसद द्वारा पारित संवैधानिक सुधार, जिन्हें औपचारिक रूप से भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 कहा गया, सामान्यतया मॉर्ले-मिंटो सुधारों के नाम से प्रसिद्ध है।