Correct Answer: (b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
Solution:प्रांतों में द्वैध शासन की शुरुआत, भारत सरकार अधिनियम, 1919 के साथ मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधारों के तहत की गई थी। इसके लिए प्रांतीय विषयों को दो भागों-आरक्षित विषय तथा हस्तांतरित विषय में बांटा गया था। इस अधिनियम में पहली बार 'उत्तरदायी शासन' शब्द का प्रयोग किया गया था।