(A) केंद्रीय ओषधि अनुसंधान संस्थान
(B) राष्ट्रीय मानचित्र एवं विषयक मानचित्रण संगठन
(C) राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान
(D) शीतोष्ण वन अनुसंधान केंद्र
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
Correct Answer: (a)
Note: उपर्युक्त प्रश्न में A, B, C और D अनुसंधान संस्थानों का विवरण इस प्रकार है- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (Central Drug Research Institute) लखनऊ में स्थित है। अतः यह चिह्न 4 से चिह्नित है।
राष्ट्रीय मानचित्र एवं विषयक मानचित्रण संगठन (National Atlas & Thematic mapping Organisation) का मुख्यालय कोलकाता। अतः कोलकाता चिह्न 3 से चिह्नित है।
राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Ocean Technology), चेन्नई में अवस्थित है। अतः यह चिह्न 2 से चिह्नित है। प्रश्नानुसार शीतोष्ण वन अनुसंधान केंद्र (Temperate Forest Research Centre) शिमला, हिमाचल प्रदेश में अवस्थित है। ज्ञातव्य है कि हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, शिमला में स्थित है। अतः यह चिह्न 6 से चिह्नित है। अतः है विकल्प (a) सही उत्तर है।