Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:प्रश्नकाल (जनगणना 2001 के अनुसार) में केरल का जनघनत्व 819 था, जो भारत का तीसरा सबसे घनी आबादी वाला राज्य था तथा यहां की साक्षरता दर 90.9 प्रतिशत थी, जो भारत में सर्वाधिक थी। अतः कथन और कारण दोनों सत्य थे किंतु कारण, कथन की उचित व्याख्या नहीं करता है। जनगणना 2011 के अनुसार, केरल का जनघनत्व 860 है, जो वर्तमान में भी भारत का तीसरा सबसे घनी आबादी वाला राज्य है एवं इसकी साक्षरता दर 94.0 प्रतिशत है, जो भारत में सर्वोच्च है।