भारत : जनसंख्या (भाग-5)

Total Questions: 50

41. भारत में 1991-2001 के दौरान लिंग अनुपात में सर्वाधिक ह्रास हुआ है - [U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

Correct Answer: (d) दमन एवं दीव में
Solution:प्रश्नगत राज्यों में 1991, 2001 एवं 2011 के दौरान लिंगानुपात की स्थिति इस प्रकार रही-
राज्य199120012011
हरियाणा865861879
हिमाचल प्रदेश976968972
दादरा एवं नगर हवेली952812774
दमन और दीव960710618

उपर्युक्त आंकड़ों से स्पष्ट है कि विकल्प (d) सही उत्तर है।

42. 1991-2001 के दौरान लिंगानुपात में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर दर्ज की है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) अरुणाचल प्रदेश ने
Solution:जनगणना 1991, 2001 एवं 2011 के आंकड़ों के अनुसार उपरोक्त राज्यों का लिंगानुपात निम्न है-
राज्य199120012011
अरुणाचल प्रदेश859893938
केरल103610591084
उत्तराखंड936962963
छत्तीसगढ़985989991

उपर्युक्त सारणी से स्पष्ट है कि प्रश्नकाल में दिए गए राज्यों में अरु- णाचल प्रदेश ने सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त की थी।

43. 1991-2001 के दौरान किस राज्य के 'लिंग-अनुपात' में वृद्धि हुई है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

Correct Answer: (d) उत्तराखंड
Solution:1991-2001 के दौरान उत्तराखंड राज्य का लिंगानुपात 936 से बढ़कर 962 हो गया था। इसके विपरीत अन्य तीनों राज्यों दिल्ली (827 से घटकर 821), पंजाब (882 से घटकर 876) तथा हरियाणा (865 से घटकर 861) के लिंगानुपात में 1991-2001 के दौरान कमी परिलक्षित हुई थी। जनगणना 2011 के अनुसार, उपर्युक्त प्रश्नगत सभी राज्यों के 'लिंगानुपात' में वृद्धि हुई है- दिल्ली (821 से बढ़कर 868), हरियाणा (861 से बढ़कर 879), पंजाब (876 से बढ़‌कर 895), उत्तराखंड (962 से बढ़कर 963)।

44. वर्ष 2001 से 2011 के मध्य उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात में वृद्धि हुई है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (b) 1000 पुरुषों पर 10 महिलाओं से
Solution:जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात 908, तथा जनगणना 2001 के आंकड़ों के अनुसार, 898 था। जबकि जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, यह (लिंगानुपात) 912 है। अतः यदि अनंतिम आंकड़ों से तुलना की जाए तो 10 महिलाओं 5 की वृद्धि होगी, परंतु अंतिम आंकड़ों से तुलना की जाए तो यह वृद्धि 14 महिलाओं की होगी। उल्लेखनीय है कि लिंगानुपात का तात्पर्य प्रति हजार पुरुषों की संख्या की तुलना में महिलाओं की संख्या से है।

45. 2011 जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पुरुष /स्त्री अनुपात क्या है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

Correct Answer: (c) 912/1000
Solution:जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में स्त्री/पुरुष अनुपात (लिंगानुपात) 912/1000 है, जबकि 2001 में 898/1000 के स्तर पर था।

46. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार के किस जिले में सर्वोच्च लिंग अनुपात दर्ज किया गया है? [Bihar P.C.S. (Pre.), 2019]

Correct Answer: (b) गोपालगंज
Solution:वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, विकल्पगत जिलों का लिंगानुपात निम्न है-
जिलालिंगानुपात
गोपालगंज1021
सीवान988
सारण954
किशनगंज950

उल्लेखनीय है कि बिहार के सभी जिलों में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला गोपालगंज है।

47. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से कौन-से कथन राजस्थान में लिंगानुपात (1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) के बारे में सही हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

(i) 2011 में राजस्थान में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।

(ii) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में लिंगानुपात 1000 से कम था।

(iii) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में (पाली जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।

(iv) 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में (धौलपुर जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।

नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए -

Correct Answer: (d) (i), (ii) तथा (iii) सही हैं।
Solution:जनगणना 2011 के अनुसार, भारत का लिंगानुपात 943 है, जबकि राजस्थान का लिंगानुपात 928 अर्थात राष्ट्रीय औसत से कम है। अतः कथन (i) सही है। वर्ष 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में लिंगानुपात 1000 से कम था। अतः कथन (ii) भी सही है। वर्ष 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में (पाली जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था। पाली जिले में ग्रामीण लिंगानुपात 1003 था। अतः कथन (iii) भी सही है। वर्ष 2011 में धौलपुर समेत राजस्थान के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में लिंगानुपात 1000 से कम था। अतः कथन (iv) गलत है।

48. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

Correct Answer: (d) माहे (पुडुचेरी)
Solution:जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला माहे (पुडुचेरी) था, जिसका लिंगानुपात 1176 था। अंतिम आंकड़ों के अनुसार भी माहे ही सर्वाधिक लिंगानुपात (1184) वाला जिला है, जबकि न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला है- दमन (534)।

जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 5 जिले:

जिलालिंगानुपात
माहे (पुदुचेरी)1184
अल्मोड़ा (उत्तराखंड)1139
कन्नूर (केरल)1136
पथानामथिट्टा (केरल)1132
रत्नागिरि (महाराष्ट्र)1122

जनगणना 2011 के अनुसार, न्यूनतम लिंगानुपात वाले 5 जिले:

जिलालिंगानुपात
दमन (दमन एवं दीव)534
लेह (जम्मू और कश्मीर)690
तवांग (अरुणाचल प्रदेश)714
उत्तर सिक्किम (सिक्किम)767
दादरा और नगर हवेली774

49. भारत में निम्न लिंगानुपात के लिए निम्नांकित में से कौन-से कारक उत्तरदायी हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

1. उच्च मातृ-मृत्यु दर

2. उच्च बालिका मृत्यु दर

3. बालिका भ्रूण हत्या

4. बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म

Correct Answer: (d) 1, 2, 3 और 4
Solution:निम्न लिंगानुपात के प्रथम 3 कारण तो हैं ही साथ ही इसका एक अन्य कारण प्राकृतिक रूप से भी बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म होना भी है। प्रायः 100 बालिकाओं की तुलना में 105 बालक जन्म लेते हैं।

50. भारत में बाल (0-6 वर्ष) जनसंख्या का लिंग अनुपात वर्ष 1961 से - [U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

Correct Answer: (a) निरंतर घट रहा है
Solution:भारत में बाल (0-6 वर्ष) जनसंख्या के लिंगानुपात में वर्ष 1961 से निरंतर गिरावट की प्रवृत्ति रही है। वर्ष 1961 में यह 976 था, जो वर्ष 1981 में 962, वर्ष 2001 में 927 तथा वर्ष 2011 में और गिर कर 919 हो गया।