भारत पर मुस्लिम आक्रमण (मध्यकालीन भारतीय इतिहास)Total Questions: 1511. 1192 ईस्वी में तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को किसने पराजित किया था? [MTS (T-I) 16 मई, 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 17 मई, 2023 (III-पाली)](a) अलाउद्दीन खिलजी(b) बाबर(c) इल्तुतमिश(d) मुहम्मद गोरीCorrect Answer: (d) मुहम्मद गोरीSolution:1192 ईस्वी में हुए तराइन के द्वितीय युद्ध में मुहम्मद गोरी (Mu'izz ad-Din Muhammad Ghori) ने पृथ्वीराज चौहान (पृथ्वीराज तृतीय) को पराजित किया था। यह युद्ध भारतीय इतिहास में एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ, क्योंकि इसने उत्तर भारत में तुर्की शासन की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।12. तराइन का द्वितीय युद्ध कब लड़ा गया था? [MTS (T-I) 19 जून, 2023 (II-पाली)](a) 1175(b) 1186(c) 1192(d) 1181Correct Answer: (c) 1192Solution:12वीं शताब्दी के मध्य गोरी वंश का उदय हुआ। गोरी साम्राज्य का आधार 'गोर' था, जो गजनी और हेरात के मध्य स्थित था। यह स्थल वर्तमान मध्य अफगानिस्तान में स्थित था। मुहम्मद गोरी 'शंसबनी वंश' का था। भारत पर मुहम्मद गोरी का प्रथम आक्रमण 'मुल्तान' पर हुआ। मुहम्मद गोरी ने 1192 ई. में पृथ्वीराज-III (पृथ्वीराज चौहान) को तराइन के द्वितीय युद्ध में पराजित किया था।13. 1191 में सुल्तान मुहम्मद गोरी को हराने वाले पृथ्वीराज तृतीय ....... वंश के राजा थे। [JE सिविल परीक्षा 23 मार्च, 2021 (II-पाली)](a) गहड़वाल(b) गंगा(c) चाहमान(d) चेदिCorrect Answer: (c) चाहमानSolution:1191 ईस्वी में तराइन के प्रथम युद्ध में सुल्तान मुहम्मद गोरी को हराने वाले पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान) चाहमान (Chahamanas), जिसे चौहान वंश भी कहते हैं, के राजा थे। वे अजमेर और दिल्ली के शासक थे।14. तराइन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था? [MTS (T-I) 10 मई, 2023 (I-पाली)](a) 1215(b) 1208(c) 1182(d) 1191Correct Answer: (d) 1191Solution:1191 ई. (तराइन के प्रथम युद्ध) में सुल्तान मुहम्मद गोरी को हराने वाले पृथ्वीराज तृतीय चाहमान (चौहान) वंश के राजा थे। पृथ्वीराज चौहान को पृथ्वीराज तृतीय भी कहा जाता है। बरदाई, पृथ्वीराज चौहान की राजसभा में निवास करते थे।15. पृथ्वीराज तृतीय ने सन् ....... में अफगान शासक सुल्तान मुहम्मद गोरी को हराया था। [MTS (T-I) 4 मई, 2023 (III-पाली), MTS (T-I) 09 मई, 2023 (III-पाली), MTS (T-I) 12 जुलाई, 2023 (III-पाली)](a) 1192(b) 1291(c) 1292(d) 1191Correct Answer: (d) 1191Solution:पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान) ने सन् 1191 में तराइन के प्रथम युद्ध में अफगान शासक सुल्तान मुहम्मद गोरी को हराया था।Submit Quiz« Previous12