Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-चटगांव शस्त्रागार हमला- सूर्यसेन 18 अप्रैल, 1930
काकोरी षड्यंत्र-रामप्रसाद बिस्मिल 9 अगस्त, 1925
लाहौर षड्यंत्र-जतिन दास-लाहौर षड्यंत्र केस के अंतर्गत गिरफ्तार, जतिनदास ने जेल में राजनीतिक बंदी का दर्जा प्राप्त करने के लिए भूख हड़ताल की। 63 दिन की भूख हड़ताल के बाद 13 सितंबर, 1929 को उनकी मृत्यु हो गई।
गदर पार्टी-लाला हरदयाल वर्ष 1913