Correct Answer: (a) रामप्रसाद बिस्मिल
Solution:काकोरी कांड 9 अगस्त, 1925 को घटित हुआ। इस घटना में कुल 43 भारतीय क्रांतिकारी पकड़े गए। इनमें रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्लाह खां, रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिड़ी आदि पर मुकदमा चलाकर फांसी दे दी गई। इनमें रामप्रसाद बिस्मिल को फांसी गोरखपुर जेल में दी गई। राजेंद्र लाहिड़ी को गोंडा में, रोशन सिंह को इलाहाबाद में तथा अशफाकउल्लाह खां को फैजाबाद (अयोध्या) में फांसी दी गई थी।