Correct Answer: (b) यतींद्रनाथ, अजय घोष, फणींद्रनाथ घोष
Solution:हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातंत्र संघ (Hindustan Socialist Democratic Union) नाम से कोई भी संस्था इतिहास में नहीं रही है। Srikrishan 'Saral' की पुस्तक Indian Revolutionaries 1757-1961, Vol-3 में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, शचींद्र सान्याल आदि द्वारा वर्ष 1928 में गठित संस्था का नाम 'हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातंत्र संघ' बताया गया है; परंतु तत्कालीन दस्तावेजों, इतिहास की प्रामाणिक पुस्तकों में इस संस्था का नाम 'हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन' (HSRA) दिया गया है। अतः आयोग द्वारा पूछे गए इस प्रश्न में एक त्रुटि संस्था के नाम की है तथा दूसरी यह कि विकल्पगत संस्थापक सदस्यों के नामों पर विचार करें, तो यतींद्रनाथ मुखर्जी वर्ष 1915 में ही शहीद हो गए थे। गोपेन चक्रवर्ती और धरणी गोस्वामी कलकत्ता अनुशीलन समिति के सदस्य थे, साम्यवादी आंदोलन से जुड़े थे तथा मेरठ षड्यंत्र में अभियुक्त थे; परंतु ये दोनों HSRA के सदस्य नहीं थे। व्योमेश चंद्र बनर्जी उदारवादी नेता तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे। HSRA के एवं संस्थापक सदस्यों की दृष्टि से कोई भी विकल्प सही नहीं है। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने प्रारंभिक उत्तर-पत्रक में इसका उत्तर विकल्प (b) माना है।