Correct Answer: (d) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
Solution:फरवरी, 1905 में लंदन में श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना की। इन्होंने ही 'इंडिया हाउस' की भी स्थापना की थी। यहां से एक समाचार-पत्र 'द इंडियन सोशियोलॉजिस्ट' का प्रकाशन भी प्रारंभ किया। लंदन में सरकारी तंत्र के विशेष सक्रिय होने के कारण श्यामजी वहां से पेरिस और अंततः जेनेवा चले गए।