अभिकथन (A) : पाकिस्तान में बांग्लादेश की तुलना में अधिक नस्लीय और जातीय विविधता है। कारण (R) : पंजाबी, पाकिस्तान की अधिकारिक भाषा है, जबकि अधिकांश लोग बोलने में उर्दू भाषा का प्रयोग करते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
Correct Answer: (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
Solution:पाकिस्तान में बांग्लादेश की तुलना में अधिक नस्लीय और जातीय विविधता है। 'CIA FACTBOOK' के अनुसार, पाकिस्तान में 44.7% पंजाबी, 15.4% पश्तून (पठान), 14.1% सिंधी, 8.4% सरैकी, 7.6% मुहाजिर, 3.6% बलूची एवं 6.3% अन्य जातीय समूह के लोग हैं, जबकि बांग्लादेश में 98% बंगाली एवं 1.1% अन्य जातीय समूह के लोग हैं। पाकिस्तान की आधिकारिक भाषा उर्दू है, जबकि अधिकांश लोग बोलने में पंजाबी भाषा का प्रयोग करते हैं। पाकिस्तान में 8% लोग उर्दू एवं 48% लोग पंजाबी भाषा का प्रयोग करते हैं।