Correct Answer: (a) बेतवा
Solution:विदिशा, बेतवा नदी के तट पर स्थित है। यह सांची से लगभग 10 किमी. की दूरी पर स्थित है। प्राचीन ऐतिहासिक शहर बेसनगर विदिशा से मात्र लगभग 3 किमी. दूर है, जो प्राचीन विदिशा के बारे में बताता है। बेसनगर शहर के समाप्त होने पर पश्चिम की तरफ बेतवा नदी के किनारे सातवीं शताब्दी में एक नए शहर 'भेलस्वामिन' का उदय हुआ, जो कि भिलसा या भेलसा का अपभ्रंश है।