Correct Answer: (c) इस्तांबुल
Note: इस्तांबुल प्रायद्वीपीय क्षेत्र में स्थित टर्की (तुर्किए) का शहर है, जिसके तीन भाग मारमरा सागर, बोसपोरस एवं गोल्डेन हॉर्न जैसे जलीय क्षेत्रों से घिरे हैं। यह प्रमुख पर्यटन केंद्र तथा पुराना राजधानी शहर है। इस्तांबुल की अवस्थिति के कारण ही इसे पश्चिम का द्वार कहा जाता है।