☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
भौगोलिक परिदृश्य (राजस्थान)
📆 February 10, 2025
Total Questions: 17
1.
राजस्थान के वे जिले, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित हैं-
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]
(a) श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
(b) श्रीगंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर एवं जालौर
(c) श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर एवं जालौर
(d) जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर
Correct Answer:
(a) श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
Solution:
राजस्थान की पाकिस्तान के साथ 1070 किमी. लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (रेडक्लिफ रेखा) है, जिस पर स्थित जिले हैं-श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर।
2.
राजस्थान का कौन-सा शहर पाकिस्तानी सीमा के निकट है?
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) श्रीगंगानगर
(d) हनुमानगढ़
Correct Answer:
(c) श्रीगंगानगर
Solution:
राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ में से पाकिस्तानी सीमा के सर्वाधिक निकट श्रीगंगानगर शहर अवस्थित है।
3.
उत्तर-दक्षिण विस्तार जिस जिले का है, वह है-
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2010]
(a) झालावाड़
(b) भीलवाड़ा
(c) चितौड़गढ़
(d) झुंझुनू
Correct Answer:
(c) चितौड़गढ़
Solution:
प्रश्नगत जिलों में उत्तर-दक्षिण में विस्तार चित्तौड़गढ़ जिले का है। यह उत्तर में कपासन से लेकर दक्षिण में निम्बाहेड़ा तक विस्तीर्ण है।
4.
राजस्थान के संलग्न जिले हैं-
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2007]
(a) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर
(b) झालावाड़, बूंदी, टोंक
(c) सिरोही, पाली, नागौर
(d) चुरू, झुंझुनू, जयपुर
Correct Answer:
(c) सिरोही, पाली, नागौर
Solution:
राजस्थान के नागौर, पाली और सिरोही जिले क्रमिक रूप से उत्तर से दक्षिण की ओर संलग्न हैं।
5.
राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम से व्यवस्थित करें-
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]
(A) बूंदी
(B) अजमेर
(C) उदयपुर
(D) नागौर
(a) B, A, C, D
(b) A, C, B, D
(c) A, B, C, D
(d) A, B, D, C
Correct Answer:
(d) A, B, D, C
Solution:
दिए गए विकल्पों में राजस्थान के जिलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम है-बूंदी-अजमेर-नागौर-उदयपुर।
6.
जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतरराज्यीय सीमा है, वह है-
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
Correct Answer:
(d) पंजाब
Solution:
राजस्थान की सबसे छोटी अंतरराज्यीय सीमा पंजाब तथा सबसे बड़ी अंतरराज्यीय सीमा मध्य प्रदेश राज्य के साथ संलग्न है।
7.
राजस्थान का कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अंग है?
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]
(a) अलवर
(b) करौली
(c) झुंझुनू
(d) पिलानी
Correct Answer:
(a) अलवर
Solution:
राजस्थान के दो जिले अलवर एवं भरतपुर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंग हैं।
8.
'ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर' राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से गुजरेगा?
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]
(a) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर
(b) जोधपुर, जयपुर, अलवर
(c) उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
(d) कोटा, अजमेर, जोधपुर
Correct Answer:
(a) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर
Solution:
'ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर' राजस्थान के अजमेर, चित्तौड़गढ़ तथा बीकानेर जिलों से गुजरेगा।
9.
स्थिति के अनुसार, जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है, वह है-
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]
(a) अलवर-भरतपुर
(b) बीकानेर-श्रीगंगानगर
(c) जैसलमेर-जालौर
(d) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
Correct Answer:
(c) जैसलमेर-जालौर
Solution:
इन युग्मों में जैसलमेर और जालौर की सीमाएं परस्पर नहीं मिलती है। अन्य जिलों के युग्म परस्पर सीमाबद्ध हैं। जैसलमेर और जालौर के मध्य बाड़मेर जिला है।
10.
सापेक्षित दृष्टि से राजस्थान के निम्न भू-आकृतिक प्रदेशों का भाग जो अस्पष्ट अधर प्रवाह का क्षेत्र है-
[R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]
(a) दक्षिण-पूर्वी
(b) उत्तर-उत्तर पश्चिमी
(c) दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी
(d) उत्तर-पूर्वी
Correct Answer:
(d) उत्तर-पूर्वी
Solution:
सापेक्षिक दृष्टि से राजस्थान के उत्तर-पूर्वी भाग में अस्पष्ट अधर प्रवाह परिलक्षित होता है।
Submit Quiz
1
2
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Heat and Thermodynamics part-(1)
Space Part-4
Computer and Information Technology Part (2)
Space Part-3
Space Part-1
Optics part (2)