भौगोलिक परिदृश्य (राजस्थान)

Total Questions: 17

1. राजस्थान के वे जिले, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (a) श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
Solution:राजस्थान की पाकिस्तान के साथ 1070 किमी. लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (रेडक्लिफ रेखा) है, जिस पर स्थित जिले हैं-श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर।

2. राजस्थान का कौन-सा शहर पाकिस्तानी सीमा के निकट है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (c) श्रीगंगानगर
Solution:राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ में से पाकिस्तानी सीमा के सर्वाधिक निकट श्रीगंगानगर शहर अवस्थित है।

3. उत्तर-दक्षिण विस्तार जिस जिले का है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (c) चितौड़गढ़
Solution:प्रश्नगत जिलों में उत्तर-दक्षिण में विस्तार चित्तौड़गढ़ जिले का है। यह उत्तर में कपासन से लेकर दक्षिण में निम्बाहेड़ा तक विस्तीर्ण है।

4. राजस्थान के संलग्न जिले हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2007]

Correct Answer: (c) सिरोही, पाली, नागौर
Solution:राजस्थान के नागौर, पाली और सिरोही जिले क्रमिक रूप से उत्तर से दक्षिण की ओर संलग्न हैं।

5. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम से व्यवस्थित करें- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

(A) बूंदी

(B) अजमेर

(C) उदयपुर

(D) नागौर

Correct Answer: (d) A, B, D, C
Solution:दिए गए विकल्पों में राजस्थान के जिलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम है-बूंदी-अजमेर-नागौर-उदयपुर।

6. जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतरराज्यीय सीमा है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (d) पंजाब
Solution:राजस्थान की सबसे छोटी अंतरराज्यीय सीमा पंजाब तथा सबसे बड़ी अंतरराज्यीय सीमा मध्य प्रदेश राज्य के साथ संलग्न है।

7. राजस्थान का कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अंग है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (a) अलवर
Solution:राजस्थान के दो जिले अलवर एवं भरतपुर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंग हैं।

8. 'ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर' राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से गुजरेगा? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (a) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर
Solution:'ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर' राजस्थान के अजमेर, चित्तौड़गढ़ तथा बीकानेर जिलों से गुजरेगा।

9. स्थिति के अनुसार, जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (c) जैसलमेर-जालौर
Solution:इन युग्मों में जैसलमेर और जालौर की सीमाएं परस्पर नहीं मिलती है। अन्य जिलों के युग्म परस्पर सीमाबद्ध हैं। जैसलमेर और जालौर के मध्य बाड़मेर जिला है।

10. सापेक्षित दृष्टि से राजस्थान के निम्न भू-आकृतिक प्रदेशों का भाग जो अस्पष्ट अधर प्रवाह का क्षेत्र है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (d) उत्तर-पूर्वी
Solution:सापेक्षिक दृष्टि से राजस्थान के उत्तर-पूर्वी भाग में अस्पष्ट अधर प्रवाह परिलक्षित होता है।