Correct Answer: (a) क्यूरी
Solution:क्यूरी। इस मात्रक का नाम प्रसिद्ध वैज्ञानिक मेरी क्यूरी या SI मात्रक बेकरेल (Bq) के नाम पर रखा गया है। SI मात्रक: वाट (शक्ति), पास्कल (दाब), एम्पीयर (धारा)। अन्य इकाइयों मीटर (m, लंबाई), किलोग्राम (kg, द्रव्यमान), सेकंड (s, समय), केल्विन (K, तापमान), मोल (mol, पदार्थ की मात्रा)।