भौतिक विज्ञान (Part-III)

Total Questions: 50

1. एक्सेल सप्रेडशीट की मूल इकाई, जहां पर डाटा इंट्री है, कहलाती है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) सेल
Solution:सेल (Cell) एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई है, जहां पर डाटा इंट्री की जाती है। यह कॉलम (स्तंभ) तथा रो (पंक्ति) के इंटरसेक्शन से बनता है। इसे पहचानने हेतु कॉलम का पहला और उसके बाद रो का नंबर देखा जाता है। उदाहरण के लिए सेल एड्रेस B8 का अर्थ है कि सेल, कॉलम B और 8 के इंटरसेक्शन प्वॉइंट पर है।

2. 'कोबोल' क्या है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (b) कंप्यूटर भाषा
Solution:कोबोल (COBOL) वास्तव में कॉमन बिजिनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज (Common Business Oriented Language) का संक्षिप्त रूप है। यह कंप्यूटर की एक भाषा है। इस भाषा का विकास व्यावसायिक हितों के लिए किया गया है।

3. निम्नलिखित में से कौन-सी कंप्यूटर भाषा नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) पेंट ब्रश
Solution:पेंट ब्रश कंप्यूटर भाषा नहीं है बल्कि यह पेंट एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में यूजर के लिए मौजूद एक टूल है। बेसिक, C++ तथा जावा कंप्यूटर भाषाएं हैं।

4. निम्न में से कौन-सी उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग कंप्यूटर भाषा है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:कोबोल (COBOL), पास्कल (PASCAL) और बेसिक (BASIC)-ये तीनों ही उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग कंप्यूटर भाषाएं (high-level programming languages) हैं। कुछ अन्य उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाएं हैं- फोरट्रॉन (FORTRAN), जावा (Java), पाइथन (Python), विजुअल बेसिक (Visual Basic) आदि।

5. यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu.us है, तो यह है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) यू. एस. ए. (अमेरिका) में एक शैक्षणिक संस्था
Solution:.us डोमेन (Domain) नेम अमेरिका (United States) को चिह्नित करता है तथा .edu का अर्थ education से है। इस प्रकार .edu.us अमेरिका में एक शैक्षणिक संस्था का डोमेन नेम है।

6. निम्नांकित में से कौन-सा एक वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:डोमेन नेम में अंतिम डॉट के बाद वाले भाग को 'टॉप लेवल डोमेन' कहते हैं। जैसे- www.cnn.com में "com" टॉप लेवल डोमेन है। अन्य टॉप लेवल डोमेन जैसे- edu, gov, org, net, info आदि भी देखने को मिलते हैं।

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

(1) प्रॉक्सी सर्वर टी.सी.पी./आई.पी. (TCP/IP) एड्रेस उपलब्ध कराता है।

(2) प्रॉक्सी सर्वर क्लाइंट्स से प्राप्त अनुरोधों को अन्य सर्वरों को अग्रेषित करता है।

Correct Answer: (b) केवल (2) सही है
Solution:प्रॉक्सी सर्वर टी.सी.पी./आई.पी. (TCP/IP) एड्रेस उपलब्ध नहीं कराता है, अतः कथन (1) सही नहीं है। कंप्यूटर नेटवर्क के संदर्भ में प्रॉक्सी सर्वर एक ऐसा सर्वर है, जो किसी क्लाइंट से प्राप्त एप्लीकेशन तथा वास्तविक सर्वर के मध्य मध्यस्थ का कार्य करता है। इस प्रकार कथन (2) सही है।

8. सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (a) रिपीटर
Solution:सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाने के लिए रिपीटर (Repeater) का उपयोग किया जाता है।

9. कंप्यूटर में जहां ऐसेसरीज जुड़ती हैं उसे कहते हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (a) पोर्ट
Solution:पोर्ट किसी कंप्यूटर और अन्य कंप्यूटर या परिधीय उपकरणों के बीच एक अंतरफलक के रूप में कार्य करता है। कंप्यूटर के अन्य हिस्से जैसे मॉनीटर, माउस, की-बोर्ड और अन्य उपकरण पोर्ट के माध्यम से मुख्य कंप्यूटर से जुड़ते हैं। ये पोर्ट सामान्यतः मदरबोर्ड में उपलब्ध होते हैं।

10. दो कंप्यूटर नेटवर्क के बीच डाटा पैकेट को स्थानांतरित करने के लिए एक ............. का उपयोग किया जाता है। [M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (b) रूटर
Solution:इंटरनेट के माध्यम से भेजा गया डाटा जैसे वेब पेज या ई-मेल, डाटा पैकेट के रूप में होता है। इन्हीं डाटा पैकेट को दो कंप्यूटर नेटवर्क के बीच स्थानांतरित करने के लिए एक रूटर (Router), जो एक नेटवर्किंग डिवाइस है, का उपयोग किया जाता है। राउटर (रूटर), OSI (Open System Interconnection) नेटवर्क मॉडल के तीसरी लेयर पर काम करता है।

डाटा पैकेट के स्थानांतरण के दौरान डाटा के साथ-साथ Destination Computer का MAC (Media Access Control) Address भी भेजता है। स्विच इस MAC Address को चेक कर डाटा को सही डिवाइस के पास पहुंचा देता है।

ब्राउटर एक ऐसा नेटवर्क डिवाइस है, जो ब्रिज और राउटर दोनों की तरह कार्य कर सकता है। इसी आधार पर इसका नाम ब्राउटर रखा गया है।

गेटवे ऐसा नेटवर्क डिवाइस है, जो विपरीत प्रोटोकॉल वाले नेटवर्क को आपस में जोड़ता है, जैसे- एक नेटवर्क के लिए Entry Point तथा दूसरे नेटवर्क के लिए Exit Point का।