भौतिक विज्ञान (Part-III)

Total Questions: 50

11. कंप्यूटर निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं करता? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) अंडरस्टैंडिंग
Solution:कंप्यूटर उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए कार्य को उपलब्ध तथ्यों के आधार पर निर्देशानुसार विश्लेषण कर अपेक्षित जानकारी उपलब्ध कराता है।

यह पूरी प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से संपन्न होती है-

(1) इनपुटिंग

(2) प्रोसेसिंग

(3) कंप्यूटिंग

(4) आउटपुटिंग

स्पष्ट है कि कंप्यूटर के कार्यों में अंडरस्टैंडिंग शामिल नहीं है।

12. सच्चा न्यायोचित विश्वास अक्सर कहा जाता है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) ज्ञान
Solution:'ज्ञान' सच्चा न्यायोचित विश्वास के बराबर होता है, यदि सभी तीन शर्तें (औचित्य, सत्य और विश्वास) किसी दिए गए दावे से पूर्ण हों,

तो वह उस दावे का ज्ञान कहलाता है।

प्लेटो के ज्ञानमीमांसीय सूत्रीकरण के अनुसार, ज्ञान ही सच्चा न्यायोचित विश्वास है। अतः हम केवल इस बात पर जोर दे सकते हैं कि एक विश्वास एक ज्ञान है, यदि उसे उचित ठहराया जा सके, तो यह सच हो जाता है।

13. इनमें से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर-पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) ओ.एम.आर.
Solution:ओ.एम.आर. (OMR : Optical Mark Recognition or Optical Mark Reader) प्रणाली के अंतर्गत ओ.एम.आर. डिवाइस की सहायता से किसी कागज पर पेन्सिल या पेन के चिह्न की उपस्थिति या अनुपस्थिति को जांचा जाता है।

14. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं? [M.P.P.C.S.(Pre) 2010]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:वीडियो मेल एक प्रकार की संदेशन प्रणाली है, जिसमें एक वेब कैमरे के द्वारा वीडियो मैसेज को रिकॉर्ड कर एक ई-मेल की तरह भेजा जा सकता है। ग्राफिक्स और वीडियो क्लिप्स वीडियो मैसेज के ही प्रकार हैं।

15. एक ई-मेल जो एक स्रोत से उत्पन्न दिखता है, लेकिन वास्तव में दूसरे से भेजा गया है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) स्पूफिंग
Solution:एक ई-मेल जो एक स्रोत से उत्पन्न दिखता है, लेकिन वास्तव में वास्तविक स्रोत के अलावा (किसी अन्य) से भेजा गया होता है, जिसे स्पूफिंग कहते हैं। ई-मेल स्पूफिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसका उपयोग स्पैम और फिशिंग हमलों में यूजर को यह सोचने हेतु किया जाता है, कि ई-मेल किसी ऐसे संस्था या व्यक्ति से आया है, जिसे वे जानते हैं, या भरोसा करते हैं। स्पूफिंग हमलों में प्रेषक फेक ई-मेल हेडर बनाता है, ताकि क्लाइंट सॉफ्टवेयर धोखाधड़ी वाले प्रेषक पते को प्रदर्शित करे। 'स्पूफिंग' ई-मेल फिशिंग के समान है, जिसमें यह यूजर को संवेदनशील जानकारी प्रदान करने के लिए धोखे का प्रयोग करता है।

स्पैमिंग का अर्थ "अप्रासंगिक / अनचाहे (Unsolicited/Irrelevent) ई-मेल या संदेश भेजना होता है, जबकि स्नीफिंग का अर्थ "गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही डाटा पैकेट्स की पहचान करके उसे रिकॉर्ड कर लेना एवं उसका दुरुपयोग करना होता है।

16. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
Solution:दो या दो से अधिक स्थानों पर स्थित व्यक्तियों के मध्य दूरसंचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से एक ही समय पर वीडियो तथा ऑडियो प्रसारण के द्वारा संचार संभव कराना 'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग' कहलाता है।

17. इंटरनेट की उस सेवा को, जो 'ऑडियो' एवं 'वीडियो' वार्तालाप प्रदान करती है, कहते हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
Solution:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आधुनिक संचार तकनीक है, जिसके माध्यम से दो या इससे अधिक स्थानों से एक साथ ऑडियो-वीडियो के माध्यम से कई लोग जुड़ सकते हैं। इसका प्रयोग खासकर किसी बैठक या सम्मेलन के लिए तब किया जाता है, जब कई लोग अलग-अलग स्थानों पर बैठे हों। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वीडियो कैमरा या वेब कैम, कंप्यूटर मॉनीटर, माइक्रोफोन, लाउडस्पीकर और इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

18. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) वेबकैम
Solution:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संचार की एक तकनीक है, जिसके माध्यम से दो या दो से अधिक स्थानों से एक साथ ऑडियो-वीडियो माध्यम से कई लोग जुड़ सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु वीडियो कैमरा या वेबकैम, डिस्प्ले डिवाइस, कंप्यूटर मॉनीटर, माइक्रोफोन, लाउडस्पीकर तथा इंटरनेट सेवा की आवश्यकता होती है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर होगा।

19. निम्नलिखित में से कौन-सा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के लिए एक आवश्यक घटक नहीं है? [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) टेलीफोन
Solution:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संचार की एक तकनीक है, जिसके माध्यम से दो या दो से अधिक स्थानों से एक साथ ऑडियो-वीडियो माध्यम से कई लोग जुड़ सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु वीडियो कैमरा या वेबकैम, डिस्प्ले डिवाइस, कंप्यूटर मॉनीटर, माइक्रोफोन, लाउडस्पीकर तथा इंटरनेट सेवा की आवश्यकता होती है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर होगा।

20. ई-मेल का विस्तृत रूप है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) इलेक्ट्रॉनिक मेल
Solution:ई-मेल, 'इलेक्ट्रॉनिक मेल' का संक्षिप्त रूप है।