भौतिक विज्ञान (Part-III)

Total Questions: 50

21. ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं ? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) प्रयोगकर्ता का नाम व डोमेन का नाम
Solution:ई-मेल पते में प्रयोक्ता का नाम व डोमेन नाम शामिल होते हैं।

22. ई-मेल पता mark.sttol@ITdesk.info का डोमेन नाम है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) ITdesk.info
Solution:ई-मेल पता (E-mail address) में @ के बाईं ओर यूजर नाम (User name) और @ के दाईं ओर डोमेन नाम (Domain name) होता है। तद्नुसार प्रश्नगत ई-मेल पता में mark.sttol यूजर नाम तथा ITdesk. info डोमेन नाम है। डोमेन नाम में पहला भाग (यहां - ITdesk) सेकंड -लेवल डोमेन और अंतिम भाग (यहां info) टॉप-लेवल डोमेन होता है।

23. इंटरनेट पर एक डाटाबेस में जहां विभिन्न मेजबानों के नाम और पता होते हैं, जिन्हें ........... कहा जाता है। [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) डोमेन नाम प्रणाली
Solution:इंटरनेट पर एक होस्ट (मेजबान) या वेबसाइट की पहचान एक होस्ट नाम से की जाती है, जैसे- www.google.com मेजबान नामों को कभी-कभी डोमेन नाम कहते हैं, जिसे IP Adress पर मैप किया जाता है।

इंटरनेट पर एक डाटाबेस में जहां मेजबानों के नाम (Host Name) और पता (IP Adress) होते हैं, उन्हें DNS (Domain Name System)

'डोमेन नाम प्रणाली' कहते हैं। इसका उपयोग किसी वेबसाइट का पता लगाने के लिए उस IP पते पर करते हैं, जिसका उपयोग कंप्यूटर उस वेबसाइट का पता लगाने के लिए करता है।

एक डोमेन नाम 'वर्णों (Letters) की एक स्ट्रिंग है, जो यूजर द्वारा ब्राउजर में टाइप करने पर वेबसाइट की पहचान करता है।

24. निम्नांकित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है? [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) ये सभी
Solution:जी-मेल, हॉटमेल, याहू, रेडिफमेल सभी निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता हैं।

25. 'ब्लॉग' शब्द दो शब्दों का संयोजन है- [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (a) वेब-लॉग
Solution:'ब्लॉग' (Blog) एक प्रकार की व्यक्तिगत वेबसाइट होती है। जिन्हें डायरी की तरह लिखा जाता है। हर ब्लॉग में कुछ लेख, फोटो और कुछ बाहरी कड़ियां हो सकती हैं। ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर तथा इस कार्य को ब्लॉगिंग कहा जाता है। ब्लॉग शब्द दो शब्दों 'वेब-लॉग' (Web-Log) का संयोजन है।

26. फ्लिपकार्ट, अलीबाबा, एमाजॉन किसके उदाहरण हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (e) c एवं d
Solution:ई-कॉमर्स एक प्रकार का व्यवसाय मॉडल (Business model) का एक बड़े व्यवसाय मॉडल का एक खण्ड है, जो किसी फर्म (Firm) या व्यक्ति को एक इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क (मुख्यतः इंटरनेट) के माध्यम से व्यवसाय संचालित करने में सक्षम बनाता है। ई-कॉमर्स निम्न 4 प्रमुख बाजार खण्डों में संचालित होता है -

(i) B2B (Business-to-Business)

(ii) B2C (Business-to-Consumer)

(iii) C2C (Consumer-to-Consumer)

(iv) C2B (Consumer-to-Business)

B2B कॉमर्स में शामिल दोनों पक्ष व्यावसायिक फर्म होती हैं, जबकि B2C लेन-देन में एक छोर पर व्यावसायिक फर्म होती हैं और दूसरे छोर पर उसके ग्राहक होते हैं।

फ्लिपकार्ट, अलीबाबा, एमाजॉन (Amazon) ये सभी B2C कंपनियां हैं, साथ ही ये B2B मोड में भी संचालित होती हैं। फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart wholesale) फ्लिपकार्ट की B2B शाखा है।

27. 'कमान्ड्स' को ले जाने की प्रक्रिया है- [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (d) एक्जीक्यूटिंग
Solution:सीपीयू अर्थात 'सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट' कंप्यूटर का वह भाग है, जहां पर कंप्यूटर प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है। सीपीयू की संपूर्ण कार्यप्रणाली को चार भागों में बांटा गया है-

(i) फेच (Fetch), (ii) डिकोड (Decode), (iii) एक्जीक्यूट (exe-cute) और (iv) राइट बैंक (write back) या स्टोर (store)। मेमोरी से सूचनाओं एवं निर्देशों को प्राप्त करना फेचिंग कहलाता है। सूचनाओं को उन आदेशों में परिवर्तित किया जाता है, जिन्हें कंप्यूटर समझ सके तथा यह प्रक्रिया डिकोडिंग कहलाती है। आदेशों को कार्यान्वित करने की प्रक्रिया एक्जीक्यूटिंग कहलाती है।

28. 'मेन्यू' में .........की सूची होती है। [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) कमांड
Solution:मेन्यू में कमांड्स की सूची होती है।

29. वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है- [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (c) डिस्क स्पेस पर
Solution:किसी भी निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को संचित करके रखना ही स्मृति कहलाता है। कंप्यूटर के सीपीयू में होने वाली समस्त क्रियाएं सर्वप्रथम मेमोरी (Memory) में जाती हैं। आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टमों में हार्ड डिस्क तथा रैम मेमोरी के मध्य सूचना का आदान-प्रदान वर्चुअल मेमोरी के माध्यम से बहुत तेजी से होता है। वर्चुअल मेमोरी का आकार हार्ड डिस्क में वर्चुअल मेमोरी हेतु आवंटित जगह पर निर्भर करता है।

30. निम्न में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है? [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (d) ऑरकुट
Solution:'ऑरकुट' इंटरनेट पर एक प्रसिद्ध 'सामाजिक तंत्र व्यवस्था समूह' (Social Network) था, जो कि गूगल समूह द्वारा वर्ष 2014 तक संचालित किया गया। सर्च इंजन 'वर्ल्ड वाइड वेब' (World Wide Web) पर सूचना की खोज के लिए बनाया गया है। गूगल, अल्टाविस्टा तथा साइंस डायरेक्ट सर्च इंजन हैं।