Solution:ई-कॉमर्स एक प्रकार का व्यवसाय मॉडल (Business model) का एक बड़े व्यवसाय मॉडल का एक खण्ड है, जो किसी फर्म (Firm) या व्यक्ति को एक इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क (मुख्यतः इंटरनेट) के माध्यम से व्यवसाय संचालित करने में सक्षम बनाता है। ई-कॉमर्स निम्न 4 प्रमुख बाजार खण्डों में संचालित होता है -(i) B2B (Business-to-Business)
(ii) B2C (Business-to-Consumer)
(iii) C2C (Consumer-to-Consumer)
(iv) C2B (Consumer-to-Business)
B2B कॉमर्स में शामिल दोनों पक्ष व्यावसायिक फर्म होती हैं, जबकि B2C लेन-देन में एक छोर पर व्यावसायिक फर्म होती हैं और दूसरे छोर पर उसके ग्राहक होते हैं।
फ्लिपकार्ट, अलीबाबा, एमाजॉन (Amazon) ये सभी B2C कंपनियां हैं, साथ ही ये B2B मोड में भी संचालित होती हैं। फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart wholesale) फ्लिपकार्ट की B2B शाखा है।