भौतिक विज्ञान (Part-III)

Total Questions: 50

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) बाइडू
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से बाइडू एक सर्च इंजन है, जिसका विकास चीन की बाइडू कंपनी द्वारा किया गया है।

32. डकडकगो (DuckDuckGo) है, एक - [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (a) सर्च इंजन
Solution:डकडकगो एक सर्च इंजन है। यह सर्च इंजन यूरोप में काफी लोकप्रिय है। इसकी विशेषता है कि यह उपयोगकर्ताओं से संबंधित जानकारियों को अन्य सर्च इंजनों जैसे गूगल की भांति एकत्रित नहीं करता है।

33. बिंग एक वेब सर्च इंजन है, जिसका स्वामित्व और संचालन............ द्वारा किया जाता है। [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (a) माइक्रोसॉफ्ट
Solution:वर्ष 2009 में लांच किया गया बिंग एक वेब सर्च इंजन है, जिसका स्वामित्व एवं संचालन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किया जाता है।

34. निम्नलिखित में से कौन-सा वेब ब्राउजर नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (d) याहू
Solution:दिए गए विकल्पों में याहू वेब ब्राउजर नहीं है, यह वेब सर्च इंजन है।

35. वर्चुअल कीबोर्ड ............ से कंप्यूटर की सुरक्षा करते हैं। [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:वर्चुअल कीबोर्ड प्रोग्राम को आपके कंप्यूटर की सुरक्षा जैसे दुर्भावनापूर्ण 'स्पाइवेयर' और 'ट्रोजन से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कीबोर्ड के इस्तेमाल से पासवर्ड चोरी होने का खतरा कम होता है। 'वर्चुअल कीबोर्ड का मतलब है 'ऐसा कीबोर्ड जो भौतिक रूप से न हो। जैसे कंप्यूटर के अंदर ऑन स्क्रीन कीबोर्ड भी वर्चुअल कीबोर्ड के अंतर्गत आता है।

36. चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन रहेगा? [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (b) 30 दिन
Solution:चित्र संदेश मोबाइल फोन के निजी इनबॉक्स में अधिकतम 30 दिनों तक रह सकता है। इससे अधिक दिनों तक चित्र संदेश को सुरक्षित रखने के लिए उस संदेश को 'सेव' (Save) करना अनिवार्य होगा।

37. हैकिंग से आप क्या समझते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) इनमें से कोई नहीं
Solution:किसी अज्ञात/अपरिचित द्वारा नेटवर्क के माध्यम से किसी व्यक्ति के कंप्यूटर सिस्टम में प्रवेश कर उसकी सहमति के बिना गोपनीय डाटा और जानकारी के साथ हस्तक्षेप करना हैकिंग कहलाता है।

38. कंप्यूटर हैकर है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कंप्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता।
Solution:सामान्य प्रयोग में 'हैकर' एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो प्रशासकीय नियंत्रणों तक अभिगम प्राप्त करके कंप्यूटरों के सुरक्षा घेरे को तोड़ता है।

39. कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में क्रैकर्स किस नाम से जाने जाते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (a) ब्लैक हैट हैकर्स
Solution:शब्द क्रैकर का आशय ऐसे व्यक्ति से है, जो बिना किसी प्राधिकरण के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाकर घुसता है एवं जालसाजी के उद्देश्यों के लिए जानबूझकर वेबसाइट को विकृत करता है। ऐसे व्यक्तियों को ब्लैक हैट हैकर के नाम से भी जाना जाता है।

40. शब्द ........ का आशय है एक ऐसा व्यक्ति, जो बिना किसी प्राधिकरण के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाकर घुसता है, जालसाजी के उद्देश्यों के लिए जानबूझकर वेबसाइट को विकृत करता है। [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) क्रैकर
Solution:शब्द क्रैकर का आशय ऐसे व्यक्ति से है, जो बिना किसी प्राधिकरण के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाकर घुसता है एवं जालसाजी के उद्देश्यों के लिए जानबूझकर वेबसाइट को विकृत करता है। ऐसे व्यक्तियों को ब्लैक हैट हैकर के नाम से भी जाना जाता है।