भौतिक विज्ञान (Part-III)

Total Questions: 50

41. जो अनधिकृत पहुंच प्राप्त करता है, महत्वपूर्ण डाटा को नष्ट करता है, वैध उपयोगकर्ताओं की सेवा को अस्वीकार करता है, या उनके लक्ष्यों के लिए समस्याएं पैदा करता है, कहलाता है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (b) क्रैकर
Solution:वह व्यक्ति क्रैकर (Cracker) या ब्लैक हैट हैकर कहलाता है, जो किसी अन्य की कंप्यूटर प्रणाली या नेटवर्क में अनधिकृत पहुंच प्राप्त करता है, महत्वपूर्ण डाटा को नष्ट करता है, वैध उपयोगकर्ताओं की सेवा को अस्वीकार करता है या उनके लक्ष्यों के लिए समस्याएं पैदा करता है। इसके विपरीत व्हाइट हैट हैकर कंप्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञ होता है, जो कि संरक्षित कंप्यूटर प्रणालियों एवं नेटवर्कों की सुरक्षा का परीक्षण कर उनमें आवश्यक सुधार करता है।

42. जब किसी वेबसाइट के ग्राहक नकली नेटवर्क यातायात के बाढ़ के कारण इसे एक्सेस करने में असमर्थ होते हैं, तो इसे निम्नलिखित में से किस प्रकार से जाना जाता है? [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (d) डिनायल ऑफ सर्विस अटैक
Solution:जब किसी वेबसाइट के ग्राहक नकली नेटवर्क यातायात के बाढ़ के कारण इसे एक्सेस करने में असमर्थ होते हैं, तो इसे 'डिनायल ऑफ सर्विस अटैक' कहा जाता है। यह एक प्रकार का साइबर अटैक है।

43. निम्नलिखित में से कौन-सा साइबर हमले का एक प्रकार है जिसमें उपयोगकर्ता को संवदेनशील सूचना को जाहिर करने के लिए छल करना शामिल है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (a) फिशिंग हमला
Solution:फिशिंग (Phishing) एक प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें एक भरोसेमंद स्रोत (Trustworthy source) होने का ढोंग रचने के माध्यम से लोगों के साथ छल किया जाता है, जिससे वे संवेदनशील जानकारियां, जैसे- पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर इत्यादि प्रदान कर दें। फिशिंग ई-मेल, सोशल मीडिया या दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों (Maliciuos websites) के माध्यम से की जा सकती है।

44. साइबर क्राइम कार्य है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:हैकिंग, स्टॉकिंग तथा सर्विस आघात की मनाही यह सब साइबर अपराध के अंतर्गत आते हैं। इंटरनेट या किसी दूसरी इलेक्ट्रॉनिक विधि द्वारा किसी व्यक्ति, समूह या संगठन को बार-बार परेशान करने को 'साइबर-स्टॉकिंग' कहा जाता है। किसी कंप्यूटर या नेटवर्क संसाधन को प्रयोक्ताओं के प्रयोग हेतु अनुपलब्ध करने का प्रयास 'सर्विस आघात की मनाही' (Denial-of-Service Attack) कहलाता है।

45. साइबर सुरक्षा में एक फायरवॉल का क्या उद्देश्य है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (b) एक नेटवर्क की अनाधिकृत पहुंच को अवरुद्ध करना
Solution:कंप्यूटर फायरवॉल (Computer Firewall) एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली (Network Security System) है, जो किसी विश्वसनीय निजी नेटवर्क (Trusted private network) को अनधिकृत पहुंच (Unauthorised access) या किसी अविश्वसनीय बाह्य नेटवर्क (जैसे इंटरनेट या उसी नेटवर्क के विभिन्न भाग) से उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक से सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है। फायरवॉल को हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर या दोनों के रूप में तैनात किया जा सकता है।

46. निम्नलिखित में से कौन-सी साइबर अपराध की दो आवश्यक विशेषताएं हैं? [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (b) अपराधी की कंप्यूटर दक्षता तथा शिकार की कंप्यूटर प्रौद्योगिकी से अनभिज्ञता
Solution:साइबर अपराधी सामान्यतया कंप्यूटर दक्ष होते हैं, जबकि इन अपराधियों का 'शिकार' कंप्यूटर प्रौद्योगिकियों से अनभिज्ञ होता है। यही साइबर अपराध की दो आवश्यक विशेषताएं भी हैं।

47. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साइबर अपराध नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (d) ऑनलाइन चैटिंग
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में ऑनलाइन चैटिंग साइबर अपराध नहीं है, जबकि फिशिंग, साइबर स्टॉकिंग और आईडेंटिटी थेफ्ट साइबर अपराध की श्रेणी में आते हैं।

48. निम्न में से कौन-सी मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है? [M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

Correct Answer: (a) कैश मेमोरी
Solution:'कैश मेमोरी' (Cache Memory) यह एक छोटी तथा अत्यधिक तेज मेमोरी है, जहां वह सूचनाएं संगृहीत होती हैं, जिनकी सीपीयू को बार-बार जरूरत पड़ती है। मुख्य मेमोरी (RAM) की अपेक्षा कैश मेमोरी से सूचना को पढ़ना एवं एक्सेस करना अधिक शीघ्रता से हो जाता है।

49. विप्रो कंपनी के प्रमुख कौन हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) अजीम प्रेमजी
Solution:विप्रो के संस्थापक चेयरमैन अजीम प्रेमजी हैं। वर्तमान में विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन ऋषद प्रेमजी हैं।

50. एच.टी.एम.एल. का विस्तृत रूप है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
Solution:एच.टी.एम.एल.का विस्तृत रूप है-हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ।