Correct Answer: (a) फिशिंग हमला
Solution:फिशिंग (Phishing) एक प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें एक भरोसेमंद स्रोत (Trustworthy source) होने का ढोंग रचने के माध्यम से लोगों के साथ छल किया जाता है, जिससे वे संवेदनशील जानकारियां, जैसे- पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर इत्यादि प्रदान कर दें। फिशिंग ई-मेल, सोशल मीडिया या दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों (Maliciuos websites) के माध्यम से की जा सकती है।