भौतिक विज्ञान (Part-IV)

Total Questions: 60

1. XML का पूरा नाम है - [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (b) एक्स्टेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज
Solution:XML का पूर्ण रूप एक्सटेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज (Extensible Markup Language) है। यह स्वैच्छिक डाटा (Arbitrary data) के संग्रहण एवं प्रसारण हेतु एक मार्कअप भाषा एवं फाइल फॉरमैट है।

2. यू.आर.एल. का विस्तृत रूप है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (a) यूनिक रिसोर्स लोकेटर
Solution:प्रत्येक वेब पेज का एक निश्चित अलग और अद्वितीय एड्रेस होता है। यह एड्रेस यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator) या संक्षिप्त रूप में URL के नाम से जाना जाता है।

3. एफ.टी.पी. का पूरा नाम है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (d) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Solution:एफ.टी.पी. का पूर्ण रूप फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल है। यह इंटरनेट पर फाइलों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।

4. SMPS का विस्तारण है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (a) स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई
Solution:एसएमपीएस का पूर्ण रूप स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई है। एसएमपीएस उन शक्ति परिवर्तकों को कहते हैं, जिनमें पॉवर कन्वर्जन के लिए किसी स्विच को उच्च आवृत्ति पर चालू-बंद (On/off) किया जाता है।

5. JSP का मतलब है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) जावा सर्वर पेजेस
Solution:JSP (Java Server Pages) प्रौद्योगिकियों का एक संग्रह है, जो सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को HTML, XML आदि पर आधारित डाइनेमिक वेब पृष्ठों (web pages) के निर्माण में मदद करता है।

6. व्यापक पैमाने पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले कंप्यूटर वायरसों में से एक की डिजाइन MS-DOS को 6 मार्च, 1992 को संक्रमित करने के लिए की गई थी। वायरस का नाम है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) माइकल एंजिलो
Solution:MS-DOS को 6 मार्च, 1992 को संक्रमित करने वाला वायरस माइकल एंजिलो था। माइकल एंजिलो वायरस की सर्वप्रथम खोज ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 1991 में हुई थी।

7. रोबोटिक्स के संदर्भ में 'PUMA' क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (c) प्रोग्रामेबल यूनिवर्सल मशीन फॉर असेंबली
Solution:'PUMA' का पूर्ण रूप प्रोग्रामेबल यूनिवर्सल मशीन फॉर असेंबली (Programmable Universal Machine for Assembly) है। यह एक 'औद्योगिक रोबोटिक आर्म' (Industrial Robotic Arm) है, जिसका विकास विक्टर शीनमैन (Victor Scheinman) ने किया था। इसका उपयोग ऑटोमोबाइल घटकों की असेंबलिंग (Assembling) में होता है।

8. ChatGPT का विकास किसके द्वारा किया गया? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (b) ओपेन एआई
Solution:ChatGPT ओपेन एआई (Open AI) द्वारा विकसित चैटबॉट (Chat bot) है। वस्तुतः यह एक AI चैटबॉट है, जो मनुष्य के सदृश वार्तालाप को सृजित करने के लिए प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (Natural lan-guage processing) का प्रयोग करता है। ChatGPT, उपयोगकर्ताओं को प्रश्न पूछने या कहानी कहने में सक्षम बनाता है और बॉट (bot) प्रासंगिक, स्वाभाविक लगने वाले उत्तरों और विषयों के साथ जवाब देता है।

9. ब्लोफिश एक प्रकार का है - [M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (a) सममित एंक्रिप्शन एल्गोरिथम
Solution:ब्लोफिश (Blowfish) एक सममित एंक्रिप्शन एल्गोरिथम (Symmetric Encryption Algorithm) है, जिसे वर्ष 1993 में ब्रूस स्नीयर (Bruce Schneir) ने सृजित किया था। सममित एंक्रिप्शन में डाटा को एंक्रिप्ट (Encrypt) एवं डिक्रिप्ट (Decrypt) करने के लिए एकल एंक्रिप्शन कुंजी (Single encryption key) का प्रयोग होता है।

10. .......... खोज क्षमता, ई-मेल, समाचार, स्टॉक की कीमतें, मौसम संबंधी जानकारी, खेल और मनोरंजन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। [M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

Correct Answer: (b) पोर्टल
Solution:पोर्टल खोज क्षमता, ई-मेल, समाचार, स्टॉक की कीमतें, मौसम संबंधी जानकारी, खेल और मनोरंजन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। पोर्टल का शाब्दिक अर्थ होता है-प्रवेश द्वार। इंटरनेट से जुड़ने पर कई प्रकार के पोर्टल मिलते हैं। यह अंतर्जाल के अथाह सागर में एक लंगर की तरह कार्य करता है। इन पर विभिन्न स्रोतों से जानकारियां जुटाकर व्यवस्थित रूप में उपलब्ध कराई जाती है।