Correct Answer: (a) मिजो पहाड़ियां और नागा पहाड़ियां
Solution:पूर्वांचल की पहाड़ियां या पूर्वी पहाड़ियां या पर्वत में मुख्यतः पटकाई, नागा, मणिपुरी और मिजो पहाड़ियां सम्मिलित हैं। खासी और जयंतिया पहाड़ियां भारत के पूर्वोत्तर में स्थित हैं। शेवराय पहाड़ियां और जावादी पहाड़ियां पूर्वी घाट के दक्षिण- पूर्व में स्थित हैं। अनाईमुडी और डोडाबेट्टा भारत के पश्चिमी घाट की पर्वतमाला में स्थित एक चोटी है।