Correct Answer: (c) बर्फ छत्रकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति
Solution:आरंभ में मंगल ग्रह को पृथ्वी के समान ग्रह माना जाता था। इसका प्रमुख कारण मंगल पर बर्फ छत्रकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति है। मंगल ग्रह पर पाये जाने वाले 'वायुमंडलीय संघटन' (Atmosphere Composi- tion) में 95.1 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड, 2.59 प्रतिशत नाइट्रोजन, 1.94 प्रतिशत आर्गन, 0.16 प्रतिशत ऑक्सीजन, कार्बन मोनोऑक्साइड 0.06 प्रतिशत आदि पाया गया। मंगल के वायुमंडल में 210 PPM जल पाया गया है। हिमशीतित जल पाए जाने की घटना मंगल पर जीवन का संकेत करती है। मंगल ग्रह अपनी धुरी पर लगभग 24.6 घंटे में परिभ्रमण और 686.98 दिनों में सूर्य के चारों ओर परिक्रमण करता है।