मंडी सुपरवाइजर परीक्षा 2016 द्वितीय पालीTotal Questions: 1001. 30 जनवरी, 1970 को किस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए?(1) हरियाणा का गउन(2) हरियाणा-पंजाब विभाजन(3) चण्डीगढ़ को पंजाब को सौंपने की घोषणा(4) किसान आन्दोलनCorrect Answer: (3) चण्डीगढ़ को पंजाब को सौंपने की घोषणाSolution:30 जनवरी, 1970 को चंडीगढ़ को पंजाब को सौंपने की घोषणा को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए।2. भिन्डावास वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?(1) झज्जर(2) रेवाड़ी(3) गुरुग्राम(4) फरीदाबादCorrect Answer: (1) झज्जरSolution: भिण्डावास वन्य जीव अभ्यारण्यःयह अभयारण्य हरियाणा के झज्जर जिले में अवस्थित है।इसका क्षेत्रफल 4074 एकड़ है।यहाँ पक्षियों की लगभग 250 प्रजातियाँ पाई जाती हैयह भूरे हंस, बत्तख, लाल बुलबुल, किंगफिशर आदि के लिए प्रसिद्ध है।भारत सरकार ने इसे 3 जून, 2009 को पक्षी अभयारण्य के रूप में घोषित किया।3. पटौदी नगर से किस क्रिकेट खिलाड़ी का संबंध है?(1) कपिल देव(2) नवाब मंसूर अली(3) वीरेन्द्र सहवाग(4) अजय रात्राCorrect Answer: (2) नवाब मंसूर अलीSolution:मंसूर अली खाँ पटौदीः'नवाब पटौदी' और 'टाइगर' के नाम से प्रख्यात मंसूर अली खाँ पटौदी का जन्म 1941 में हुआ और 1961 में ये भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बना दिए गए।4. जैन काव्यधारा में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार कौन थे?(1) जैतराम(2) बंसीलाल(3) श्रीधर(4) नित्यानन्दCorrect Answer: (3) श्रीधरSolution:जैन काव्यधारा में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार श्रीधर अपरवाल थे। इनके 'पासणाह चरिउ', 'सुकमाल चरिउ' व 'भविसयत चरिउ', 'आमरे' शास्त्र भण्डार की कृति है।5. रत्नावली किसकी प्रसिद्ध रचना है?(1) जयदेव(2) बाणभट्ट(3) मध्याचार्य(4) हर्षवर्धनCorrect Answer: (4) हर्षवर्धनSolution:प्रियदर्शिका, रत्नावली तथा नागानन्द नामक तीन संस्कृत नाटक ग्रंथों की रचना हर्ष ने की थी।6. 'अग्रोहा धाम' पूरे भारत में जाना जाता है(1) महाराज अग्रसेन के कारण(2) मौर्य वंश के कारण(3) हर्षवर्धन के कारण(4) स्वामी दयानन्द के कारणCorrect Answer: (1) महाराज अग्रसेन के कारणSolution:अग्रोहा धामःअग्रोहा धाम हिसार के अग्रोहा में स्थित एक धार्मिक स्थल है, जो मुख्यतः महालक्ष्मी और अग्रसेन महाराज को समर्पित है। मंदिर का निर्माण सन् 1976 में प्रारंभ हुआ और 1984 में पूरा हुआ।7. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थित है?(1) हिसार(2) कुंजपुरा(3) मधुबन(4) मानेसरCorrect Answer: (2) कुंजपुराSolution:हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कुंजपुरा में है, जो करनाल जिले में स्थित है।8. रेवाड़ी पहुँचकर स्वामी दयानन्द सरस्वती ने सर्वप्रथम क्या प्रारंभ किया?(1) मन्दिर का निर्माण(2) दयानन्द मठ का निर्माण(3) धर्मशाला(4) गोशालाCorrect Answer: (4) गोशालाSolution:रेवाड़ी पहुँचकर स्वामी दयानन्द सरस्वती ने सर्वप्रथम गौशाला का प्रारंभ किया।9. लॉर्ड मैकाले ने सर्वप्रथम किस भाषा का कुठाराघात किया?(1) अरबी(2) संस्कृत(3) उर्दू(4) फारसीCorrect Answer: (2) संस्कृतSolution:लॉर्ड मैकाले ने सर्वप्रथम संस्कृत भाषा पर कुठाराघात किया। वही वह आंग्ला भाषा यानि अंग्रेजी भाषा को बढ़ावा देना चाहता है। मैकाले के अनुसार "यूरोप के एक अच्छे पुस्तकालय की आलमारी का एक तख्ता भारत और अरब के समस्त साहित्य से अधिक मूल्यवान है"।10. 1857 की क्रांति में हरियाणा के वीरों के पराजय का कारण था(1) अन्य रियासतों का सहयोग न मिलना(2) शस्त्रों का पर्याप्त मात्रा में न मिलना(3) नेतृत्व का अभाव(4) उपर्युक्त सभीCorrect Answer: (4) उपर्युक्त सभीSolution:1857 की क्रांति में हरियाणा के वीरों के पराजय के कारणः (i) अन्य रियासतों का सहयोग न मिलना (ii) शस्त्रों का पर्याप्त मात्रा में न मिलना (iii) नेतृत्व का अभावSubmit Quiz12345678910Next »