मंडी सुपरवाइजर परीक्षा 2016 द्वितीय पालीTotal Questions: 10021. निम्नलिखित में से किसे छोड़कर, विपणन विकास का उपयोग सभी पर किया जा सकता है?(1) कृषि उत्पाद का अच्छा विपणन(2) समिति के सदस्यों को अग्रिम देना(3) मंडल के कार्यालय का रखरखाव(4) सहायता व अनुदान देनाCorrect Answer: (2) समिति के सदस्यों को अग्रिम देनाSolution:विपणन विकास निधि का उपयोगः (i) कृषि उत्पाद का बेहतर मार्केटिंग (ii) मंडल के कार्यालय का रख-रखाव (iii) ऋण और अनुदान के रूप में आर्थिक रूप से कमजोर समितियों को सहायता देना (iv) बोर्ड द्वारा किए गए किसी भी कानूनी खर्च को पूरा करना आदि-आदि22. मंडल सचिव की नियुक्ति की जाएगी(1) राज्य सरकार द्वारा(2) केन्द्र सरकार द्वारा(3) पंजाब लोक सेवा द्वारा(4) उपर्युक्त में से किसी के भी द्वाराCorrect Answer: (1) राज्य सरकार द्वाराSolution:राज्य सरकार एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष तथा सचिव की नियुक्ति करेगी।23. अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन शुल्क और दंड शुल्क है,(1) 1,000 रु. और 100 रु.(2) 500 रु. और 50 रु.(3) 100 रु. और 50 रु.(4) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (4) उपर्युक्त में से कोई नहींSolution:अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन शुल्क 300 रु. से अधिक नहीं तथा दंड शुल्क 200 रु. लगाया जाता है।24. मंडल का सदस्य होने के लिए किसी व्यक्ति(1) की आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए(2) को उप-धारा (7) या धारा 15 के तहत बरखास्त न किया गया हो(3) को स्वस्थ चित्त (मन) का होना चाहिए(4) उपयुक्त सभीCorrect Answer: (4) उपयुक्त सभीSolution:मंडल के सदस्य होने के लिए किसी व्यक्ति को-(i) उसकी आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए (ii) उसे उपधारा (7) या धारा 15 के तहत बर्खास्त न किया गया हो (iii) स्वस्थ चित्त (मन) का होना चाहिए25. नीचे दी गई इकाईयों के साथ राशियों का मिलान कीजिए:(a) ऐम्पीयर (i) ज्योति तीव्रता(b) कैंडेला (ii) ज्योति प्रवाह(c) जूल (iii) किया गया कार्य(d) न्यूटन (iv) विद्युत आवेश (चार्ज)(e) कूलॉम (v) विद्युत प्रवाह(f) ल्यूमेन (vi) बल(1) (a)-(v), (b)-(i), (e)-(iv) (1)-(vi)(2) (a)-(ii), (d)-(i), (e)-(vi) (f) -(iii)(3) (f)-(ii), (a)-(v), (b)-(iii) (d) –(vi)(4) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (4) उपर्युक्त में से कोई नहींSolution:भौतिक राशिइकाई(a) विद्युत धारा(i) ऐम्पीयर(b) ज्योति तीव्रता(ii) कैंडेला(c) बल(iii) न्यूटन(d) किया गया कार्य(iv) जूल(e) ज्योति प्रवाह(v) ल्यूमेन(f) विद्युत आवेश (चार्ज)(vi) कूलॉम26. 1 HP = ....... वाट(1) 740(2) 744(3) 748(4) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (4) उपर्युक्त में से कोई नहींSolution:1 HP = 746 वॉट27. ऑक्टेन नम्बर बढ़ाने के लिए पेट्रोल में ....... मिलाया जाता है।(1) 1, 2 - इथाइल अल्कोहल(2) ब्यूटीन(3) ट्रेट्रा-इथाइल लेड(4) पावर बूस्टरCorrect Answer: (3) ट्रेट्रा-इथाइल लेडSolution:किसी ईंधन के अफस्फोटन को ओक्टेन संख्या द्वारा व्यक्त किया जाता है। जिस किसी ईंधन का ऑक्टेन संख्या जितना अधिक होती है, उसका अफस्फोटन उतना ही कम होता है, तथा वह उतना ही अच्छा ईंधन माना जाता है। ऑक्टेन नंबर बढ़ाने के लिए पेट्रोल में ट्रेट्रा इथाइल लेड मिलाया जाता है।28. साधारण कांच ठोस मिश्रण है(1) सिलिका, चूना, नाइट्रस ऑक्साइड और लौह कणों का(2) सिलिकॉन, पोटैशियम, चूना, सिलिकेट और सोडियम का(3) सिलिक, सोडियम सिलिकेट और कैल्सियम सिलिकेट का(4) सिलिकॉन, सिलिका, चूना और नाइट्रस ऑक्साइड काCorrect Answer: (3) सिलिक, सोडियम सिलिकेट और कैल्सियम सिलिकेट काSolution:साधारण काँच बनाने के लिए सिलिका, विरंजक पदार्थ, क्षारीय धातु के ऑक्साइड, कैल्सियम ऑक्साइड आदि पदार्थों की आवश्यकता पड़ती है।29. (i) चूनायुक्त सीमेन्ट सेटिंग के समय (ii) लेखक है जबकि (iii) चूनायुक्त सीमेंट शक्ति में (iv) होता है।(1) (i) कम, (ii) दरार, (iii) अध्यधिक, (iv) कमजोर(2) (i) अत्यधिक, (ii) दरार, (iii) कम, (iv) कमजोर(3) (1) कम, (ii) कमजोरी, (iii) कम, (iv) दरारपूर्ण(4) (1) अत्यधिक, (ii) कमजोरी, (iii) कम, (iv) दरारपूर्णCorrect Answer: (2) (i) अत्यधिक, (ii) दरार, (iii) कम, (iv) कमजोरSolution:सीमेन्ट कैल्सियम ऐलुमिनेट तथा कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण होता है। सीमेंट का प्रयोग सबसे पहले इंग्लैंड निवासी जोसेफ आस्पडिन नामक अंग्रेज वैज्ञानिक ने 1824 ई. में किया था।30. यह समुद्र के पानी की उच्च ....... की वजह से है कि समुद्र में तैरना आसान होता है।(1) श्यानता(2) घनत्व(3) पृष्ठ तनाव(4) प्लवताCorrect Answer: (2) घनत्वSolution:समुद्र के पानी की उच्च घनत्व की वजह से ही समुद्र में तैरना आसान होता है।Submit Quiz« Previous12345678910Next »