Correct Answer: (3) लक्ष्यद्वीप
Solution:भौगोलिक क्षेत्रफल के सर्वाधिक प्रतिशत वाले 4 राज्य / संघशासित क्षेत्र क्रमशः लक्षद्वीप (97.06%), मिजोरम (91. 47%), अंडमान एवं निकोबार (82.28%) तथा अरुणाचल प्रदेश (81.21%) है। जबकि कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के प्रतिशत की दृष्टि से न्यूनतम वन प्रतिशत धारी 5 राज्य है-पंजाब (3.52%), हरियाणा (3. 58%), राजस्थान (4.73%), उत्तर प्रदेश (6.00) एवं गुजरात (7.48%)।