मंडी सुपरवाइजर परीक्षा 2016 द्वितीय पाली

Total Questions: 100

31. साबुन और डिटर्जेन्ट पानी के ....... को कम करता है।

Correct Answer: (2) पृष्ठ तनाव
Solution:साधारणतः साबुन उच्च वसा-अम्लों के सोडियम लवण है। इन उच्च वसा-अम्लों में पामिटिक अम्ल ( C_{12}H_{31} COOH) स्टिएरिक अम्ल ( C_{17}H_{35} COOH) तथा ओलेइक अम्ल ( C_{17}H_{33} COOH) उल्लेखनीय है। साबुन और डिटर्जेन्ट पानी के पृष्ठ तनाव को कम करता है।

32. संसद आदर्श ग्राम योजना, जिसके अंतर्गत प्रत्येक सांसद को एक गाँव विकास के लिए अपनाना है, को किसकी जन्मतिथि पर प्रारंभ किया गया था?

Correct Answer: (4) जयप्रकाश नारायण
Solution:सांसद आदर्श ग्राम योजना, जिसके अंतर्गत प्रत्येक सांसद को एक गाँव विकास के लिए अपनाना है, को जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि पर प्रारंभ किया गया था। इसकी शुरूआत 11 अक्टूबर, 2014 को हुई थी।

33. किस संस्था ने 7 जुलाई, 2015 को 'पशु पोषक' नामक मोबाइल सेवा शुरू की है, जिसका ध्येय किसानों को गाय और भैंस के लिए संतुलित आहार की जानकारी देना है?

Correct Answer: (2) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
Solution:राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने 7 जुलाई, 2015 को 'पशु पोषण' नामक मोबाइल सेवा शुरू की है जिसका ध्येय किसानों को गाय और भैंस के लिए संतुलित आहार की जानकारी देना है।

34. प्रथम 'पर्यावरण प्रजातंत्र सूचकांक' निम्नलिखित में किस संस्था ने जारी किया है?

Correct Answer: (1) वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट
Solution:प्रथम 'पर्यावरण प्रजातंत्र सूचकांक वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट ने जारी किया है। वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट गैर-लाभकारी संगठन है जिसे 1982 में जॉन डी और कैथरीन टी ने की थी।

35. ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती हुई विकलांगों की संख्या को देखते हुए किस राज्य में विकलांगता अध्ययन विश्वविद्यालय प्रारम्भ करने का निश्चय किया गया है?

Correct Answer: (4) केरल
Solution:ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती हुई विकलांगों की संख्या को देखते हुए केरल राज्य में विकलांगता अध्ययन विश्वविद्यालय प्रारंभ किया है।

36. किस राज्य/केन्द्रशासित क्षेत्र का वनक्षेत्र उसके भौगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत में सर्वाधिक है?

Correct Answer: (3) लक्ष्यद्वीप
Solution:भौगोलिक क्षेत्रफल के सर्वाधिक प्रतिशत वाले 4 राज्य / संघशासित क्षेत्र क्रमशः लक्षद्वीप (97.06%), मिजोरम (91. 47%), अंडमान एवं निकोबार (82.28%) तथा अरुणाचल प्रदेश (81.21%) है। जबकि कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के प्रतिशत की दृष्टि से न्यूनतम वन प्रतिशत धारी 5 राज्य है-पंजाब (3.52%), हरियाणा (3. 58%), राजस्थान (4.73%), उत्तर प्रदेश (6.00) एवं गुजरात (7.48%)।

37. 'मेरा गाँव मेरा गौरव' कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक 25 मार्च, 2015 को कहाँ शुभारंभ किया था?

Correct Answer: (4) रांची
Solution:'मेरा गाँव मेरा गौरव' कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च, 2015 को राँची में शुभारंभ किया था। यह योजना किसान और विज्ञान का सीधा संपर्क की अवधारणा को साकार करने के दृष्टिकोण से शुरू किया गया है।

38. निम्नलिखित में से कौन-सा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्देश्य नहीं है?

Correct Answer: (3) किसानों को निःशुल्क बिजली देना
Solution:दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 20 नवंबर, 2014 को प्रारंभ की गई। इसके तहत किसानों को रियायती दर पर बिजली प्रदान की जाएगी न कि निःशुल्क।

39. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वतंत्र भारत का प्रथम प्रमुख ग्रामीण विकास कार्यक्रम था?

Correct Answer: (3) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
Solution:भारत में सर्वप्रथम 'सामुदायिक विकास कार्यक्रम' 2 अक्टूबर, 1952 को पंडित जवाहरलाल नेहरु द्वारा प्रारंभ किए गए थे।

40. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में खाद्यानों के उत्पादन का सही अवरोही क्रम है?

Correct Answer: (2) चावल, गेहूँ, मोटे अनाज, दालें
Solution:भारत में खाद्यान्नों के उत्पादन का सही अवरोही क्रम-

चावल → गेहूँ → मोटे अनाज → दालें