मंडी सुपरवाइजर परीक्षा 2016 प्रथम पाली

Total Questions: 100

61. अनुसूची के अनुसार निम्नलिखित का मिलान कीजिए:

 

कॉलम Iकॉलम II
(A) इंडियन कोल्ज्रा(i) तारा मीरा
(B) रॉचेट(ii) अरबी
(C) एरम(iii) सरसो
(D) काउपी(iv) लोबिया

Code :

ABCD
(1)iiiviiii
(2)iiviiiii
(3)iiiiiiiv
(4)iviiiiii
Correct Answer: (3) iii i ii iv
Solution:
कॉलम Iकॉलम II
(A) इंडियन कोल्जा(i) सरसो
(B) रॉचेट(ii) तारा मीरा
(C) एरम(iii) अरबी
(D) काउपी(iv) लोबिया

62. 12वीं पंचवार्षिक योजना का प्रमुख उद्देश्य है :

Correct Answer: (2) सम्मिलित और अखंड विकास
Solution:12वीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य "तेज, टिकाऊ और अधिक समावेशी विकास" प्राप्त करना है। इस उद्देश्य के प्राप्ति के लिए, कृषि क्षेत्र में 4% की वृद्धि और विनिर्माण क्षेत्र में 10% की वृद्धि प्राप्त करना आवश्यक है। इसके अलावा, इसका लक्ष्य गरीबी को कम करना और राज्यों और राज्यों के भीतर क्षेत्रीय समानता में सुधार करना है।

63. निम्न में से कौन-सी भाषा सरकार के द्वारा "शास्त्रीय भाषा" घोषित की गई है?

Correct Answer: (1) कन्नड़
Solution:शास्त्रीय भाषाओं की सूची में छः भाषाएँ शामिल हैं: तमिल (2004 से), संस्कृत (2005 से), तेलुगु (2008 से), कन्नड़ (2008 से), मलयालम (2013 से) और ओडिया (2014 से)। किसी भी भाषा को शास्त्रीय भाषा के रूप में घोषित होने के लिए, इसे 1500-2000 लों की अवधि में अपने शुरुआती ग्रंथों/ दर्ज इतिहास की उच्च पुरातनता से जुड़ा होना चाहिए।

64. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए-

 

(A) यदि किसी को धारा 10 के अनुसार अनुज्ञापत्र प्रत्याभूत किया जाता है, तो उसे अनुप्रतिधारी मान लिया जाता है।

(B) धारा 23 के अनुसार, अनुप्राप्तिधारी अपने अनुज्ञापत्र में कृषि उपजों के क्रम विक्रम के व्यवसाय का उल्लेख करे या न करे, उससे शुल्क की वसूली की जाएगी।

Correct Answer: (1) (A) सही है और (B) उसी नियम की निरंतरता है।
Solution:किसी को धारा 10 के अनुसार अनुज्ञापत्र प्रत्याभूत किया जाता है, तो उसे अनुप्रतिधारी मान लिया जाता है। वही धारा 23 के अनुसार, अनुप्राप्तिधारी अपने अनुज्ञापत्र में कृषि उपजों के क्रम विक्रम के व्यवसाय का उल्लेख करे या न करे, उससे शुल्क की वसूली की जाएगी।

65. समिति के किसी भी कार्य पर प्रश्न नहीं उठाया जा सकता है

Correct Answer: (2) समिति के गठन में कोई दोष होने पर
Solution:समिति के गठन में कोई दोष होने पर समिति के किसी भी कार्य पर प्रश्न नहीं उठाया जा सकता है।

66. सरकार द्वारा बनाए नियमों के अधीन, दलाल, तुलाईकार, मापक, सर्वेक्षक, भण्डारागार-सहायक को अनुज्ञापत्र जारी करने का कर्तव्य ....... का है।

Correct Answer: (3) समिति
Solution:सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अधीन, दलाल, तुलाईकार, मापक, सर्वेक्षक, भण्डारागार-सहायक की अनुज्ञापत्र जारी करने का कर्त्तव्य समिति का है।

67. निम्नलिखित शर्तों (धाराओं) के अंतर्गत, किसी भी सदस्य को राज्य सरकार अधिसूचना जारी कर हटा सकती है, सिवाय किसको छोड़कर ?

Correct Answer: (3) वह सभा में, मण्डल के कार्यालय में अनुपस्थित पाया जाता है
Solution:सदस्य को राज्य सरकार अधिसूचना जारी कर हटा सकती है-
(i) वह दुर्व्यवहार का दोषी पाया जाता है।
(ii) वह अपने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाह पाया जाता है।
(iii) उसने वह योग्यता खो दी जिसके लिए उसकी नियुक्ति की गई थी।

68. आईपीसी की धारा 21 के अनुसार, मण्डल या समिति के प्रत्येक सदस्य अधिकारी या कर्मचारी को ....... समझा जाता है।

Correct Answer: (3) एक लोक सेवक
Solution:आईपीसी की धारा 21 के अनुसार, मण्डल या समिति के प्रत्येक सदस्य, अधिकारी या कर्मचारी को एक लोक सेवक समझा जाता है।

69. अधिसूचित बाजार क्षेत्र में लाइसेंसधारी के लिए कृषि उत्पाद के क्रय-विक्रय पर शुल्क

Correct Answer: (2) 2 रु./सैकड़ा की दर से अधिक नहीं होगा
Solution:अधिसूचित बाजार क्षेत्र में लाइसेंसधारी के लिए कृषि उत्पाद के क्रय-विक्रय पर शूल्क 2 रु./सैंकड़ा की दर से अधिक नहीं होगा।

70. प्रत्येक समिति मण्डल को आयन का भुगतान निम्नलिखित रूप से करती है:

समिति की वार्षिक आय (रु.) अंशदान

(i) वार्षिक आय- 20 लाख 20%

(ii) वार्षिक आय- 20 लाख 22%

(iii) वार्षिक आय- 20,00,001 से 40,oo,ooo लाख 40%

(iv) वार्षिक आय- 40,00,001 व इससे अधिक 50%

Correct Answer: (1) (i) सही है
Solution:प्रत्येक समिति मण्डल को आय का भुगतान वार्षिक आय अगर 20 लाख से कम होता है तो 20 प्रतिशत अंशदान करता है।