Correct Answer: (a) दशपुर
Solution:धर्म राजेश्वर स्मारक मंदसौर से 106 किमी. दूर गरोठ तहसील में स्थित है। पांचवीं-छठी शताब्दी में निर्मित यह मंदिर पत्थरों को काटकर बनाया गया है। यह मंदिर एलोरा में चट्टानों को काटकर बनाए गए विरासत स्थलों से समानता रखता है। शुरू में यह मंदिर विष्णु भगवान को समर्पित था, बाद में इसे शिव मंदिर के रूप में तैयार किया गया। ध्यातव्य हो कि मंदसौर का प्राचीन नाम दशपुर था।