ऐतिहासिक परिदृश्य (मध्य प्रदेश)

Total Questions: 42

41. धर्म राजेश्वर स्मारक निम्नलिखित में से किस प्राचीन नगर से संबंधित है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (a) दशपुर
Solution:धर्म राजेश्वर स्मारक मंदसौर से 106 किमी. दूर गरोठ तहसील में स्थित है। पांचवीं-छठी शताब्दी में निर्मित यह मंदिर पत्थरों को काटकर बनाया गया है। यह मंदिर एलोरा में चट्टानों को काटकर बनाए गए विरासत स्थलों से समानता रखता है। शुरू में यह मंदिर विष्णु भगवान को समर्पित था, बाद में इसे शिव मंदिर के रूप में तैयार किया गया। ध्यातव्य हो कि मंदसौर का प्राचीन नाम दशपुर था।

42. खजुराहो मंदिर से चोरी हुई उस प्रतिमा का क्या नाम था, जिसे कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा ? [M.P.P.C.S. (Pre), 2017]

Correct Answer: (d) पैरट लेडी
Solution:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14-17 अप्रैल, 2015 के मध्य कनाडा की यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने भारतीय प्रधानमंत्री को खजुराहो मंदिर से चोरी हुई प्रतिमा 'पैरट लेडी' भेंट की। यह प्रतिमा 800 वर्ष पुरानी है।