Correct Answer: (c) होशंगाबाद क्षेत्र
Solution:मध्य प्रदेश के होशंगाबाद क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है। इस जिले का 'आंगरगांव' इस धातु का महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है। यह धातु प्रमुखतः बूलफ्रमाइट एवं सीलाइट नामक खनिज से प्राप्त की जाती है। यह कठोर, भारी एवं उच्च गलनांक वाली धातु है। इसका उपयोग एक्स-रे, बल्ब के फिलामेंट, रडार, रेडियो, पारा संशोधन, टेलीविजन यंत्रों आदि में किया जाता है।