Correct Answer: (d) अष्ट प्रधान
Note: शिवाजी महाराज के शासनकाल में मंत्रिपरिषद को 'अष्ट प्रधान' नाम से जाना जाता था। अष्ट प्रधान के अंतर्गत 8 मंत्रियों को नियुक्त किया गया था, जिसमें पेशवा, अमात्य, मंत्री, सचिव, सुमंत, सेनापति, पंडितराव और न्यायाधीश शामिल थे। ये शिवाजी के राज्य प्रशासन में सचिवों की भांति कार्य करते थे।