Correct Answer: (b) काशीराज पंडित
Solution:पानीपत की तीसरी लड़ाई 14 जनवरी, 1761 को सदाशिव भाऊ के नेतृत्व में मराठा सेना और अहमदशाह अब्दाली के नेतृत्व में अफगान सेना के बीच हुई, जिसमें मराठे बुरी तरह पराजित हुए। काशीराज पंडित इस युद्ध के प्रत्यक्षदर्शी थे, उनके अनुसार, "पानीपत का तीसरा युद्ध मराठों के लिए प्रलयकारी सिद्ध हुआ।"