Correct Answer: (b) नजीब खान
Solution:नजीब खान (नजीबुद्दौला) अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था। अपनी वापसी से पहले अब्दाली भारत में आलमगीर द्वितीय को मुगल बादशाह इमादुलमुल्क को साम्राज्य का वज़ीर और रुहेला सरदार नजीबुद्दौला (नजीब खान) को साम्राज्य का मीर बख्शी और अपना मुख्य एजेंट बना कर वापस चला आया।