Correct Answer: (d) नादिर शाह
Note: मुगल शासक मुहम्मद शाह (1719-1748 ई.) के शासनकाल में ईरानी शासक नादिर शाह ने 1739 ई. में भारत पर आक्रमण किया और करनाल युद्ध में मुगल सेना को पराजित किया। "नादिरशाह अपने साथ साठ हजार रुपये, कई हजार अशर्फियां, एक करोड़ रुपये का सोना, पचास करोड़ के जवाहरात, कोहिनूर तथा तख्तेताउस (मयूर सिंहासन)" भी ईरान ले गया।