Correct Answer: (e) (*)
Solution:थार के कुल 4,46,000 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में से भारत में लगभग 2,78,000 वर्ग किमी. (62%) भाग है। इनमें राजस्थान में 2,09,142 वर्ग किमी. (75%) या तीन-चौथाई भाग है। एक अन्य स्रोत द्वारा यह बताया गया है कि थार रेगिस्तान का क्षेत्रफल 2,59,000 वर्ग किमी. है तथा इसका 69 प्रतिशत भाग भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है। अतः आंकड़ों में स्पष्टता न होने के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर कर दिया है।