मरुस्थल एवं घासें (राजस्थान)

Total Questions: 11

1. निम्न में से थार मरुस्थल के भाग हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

(A) गोड़वाड़ प्रदेश

(B) शेखावटी प्रदेश

(C) बनास का मैदान

(D) घग्गर का मैदान

Correct Answer: (c) (A), (B) एवं (D)
Solution:भारतीय थार के मरुस्थल को 25 सेमी. समान वर्षा रेखा के आधार पर दो भागों में विभाजित किया जाता है-शुष्क क्षेत्र और अर्द्धशुष्क क्षेत्र। अर्द्धशुष्क क्षेत्र में औसत वार्षिक वर्षा 25-50 सेमी. के मध्य होती है। इस प्रदेश को चार भागों में विभाजित किया जाता है-घग्गर का मैदान, शेखावटी प्रदेश, नागौरी उच्च भूमि तथा लूनी बेसिन। ज्ञातव्य हो कि लूनी बेसिन को गोड़वाड़ प्रदेश कहते हैं।

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण राजस्थान में मरुस्थलीकरण का नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (c) शहरीकरण
Solution:राजस्थान में मरुस्थलीकरण का प्रमुख कारण अतिचारण, वनोन्मूलन एवं अनुचित मृदा एवं जल प्रबंधन है, जबकि शहरीकरण इसमें मुख्य योगदान नहीं करता है।

3. राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (d) लगभग दो-तिहाई
Solution:राजस्थान का लगभग 60 प्रतिशत भाग शुष्क क्षेत्र तथा 40 प्रतिशत भाग अर्द्धशुष्क क्षेत्र है। अतः लगभग 2/3 (दो-तिहाई) भाग रेगिस्तान है।

4. भारत के थार मरुस्थल का कितना भाग राजस्थान में है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (e) (*)
Solution:थार के कुल 4,46,000 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में से भारत में लगभग 2,78,000 वर्ग किमी. (62%) भाग है। इनमें राजस्थान में 2,09,142 वर्ग किमी. (75%) या तीन-चौथाई भाग है। एक अन्य स्रोत द्वारा यह बताया गया है कि थार रेगिस्तान का क्षेत्रफल 2,59,000 वर्ग किमी. है तथा इसका 69 प्रतिशत भाग भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है। अतः आंकड़ों में स्पष्टता न होने के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर कर दिया है।

5. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996, 1999]

प्रतिशत मरुस्थल क्षेत्र (राजस्थान) प्रतिशत जनसंख्या (राजस्थान)

प्रतिशत मरुस्थल क्षेत्र (राजस्थान)प्रतिशत जनसंख्या (राजस्थान)
(a)6040
(b)5545
(c)5050
(d)4060
Correct Answer: (a)
Solution:थार के कुल 4,46,000 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में से भारत में लगभग 2,78,000 वर्ग किमी. (62%) भाग है। इनमें राजस्थान में 2,09,142 वर्ग किमी. (75%) या तीन-चौथाई भाग है। एक अन्य स्रोत द्वारा यह बताया गया है कि थार रेगिस्तान का क्षेत्रफल 2,59,000 वर्ग किमी. है तथा इसका 69 प्रतिशत भाग भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है। अतः आंकड़ों में स्पष्टता न होने के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर कर दिया है।

6. राजस्थान के 16 जिलों में 'मरु विकास कार्यक्रम' का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का वित्तपोषण- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (d) 75 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता है।
Solution:वर्ष 1977-78 में केंद्र सरकार की शत-प्रतिशत सहायता से 'मरु विकास कार्यक्रम' प्रारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मरुस्थल के विस्तार को रोकना तथा मरु क्षेत्र का आर्थिक विकास करना है। वर्तमान में यह कार्यक्रम राज्य के 16 मरुस्थलीय जिलों के 85 विकास खंडों में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का वित्तपोषण 75 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता है।

7. राजस्थान में मरु विकास कार्यक्रम किस सन् में प्रारंभ हुआ? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2008]

Correct Answer: (b) 1977-78
Solution:वर्ष 1977-78 में केंद्र सरकार की शत-प्रतिशत सहायता से 'मरु विकास कार्यक्रम' प्रारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मरुस्थल के विस्तार को रोकना तथा मरु क्षेत्र का आर्थिक विकास करना है। वर्तमान में यह कार्यक्रम राज्य के 16 मरुस्थलीय जिलों के 85 विकास खंडों में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का वित्तपोषण 75 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता है।

8. पश्चिमी मरुस्थल राजस्थान के लगभग जितने क्षेत्र को घेरे है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (a) 60% से अधिक
Solution:अरावली श्रृंखला राजस्थान को दो भागों में विभाजित करती है। पूर्व का भाग कुछ उपजाऊ किस्म का है, यह राजस्थान के 40 प्रतिशत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि अरावली के पश्चिम का भाग मरुस्थलीय है, जो राजस्थान के कुल क्षेत्रफल के 60 प्रतिशत से अधिक भाग को समाहित करता है।

9. धामण, करड़ एवं अंजन हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (c) राजस्थान में घास की किस्में
Solution:धामड़, करड़ एवं अंजन राजस्थानी घास की किस्में हैं। इन घासों का उपयोग छप्पर, टटिया आदि बनाने में किया जाता है।

10. राजस्थान के कौन से जिलों में 'खस' घास उत्पादित होती है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2008, 2012]

Correct Answer: (d) सवाई माधोपुर, भरतपुर और टोंक
Solution:'खस' घास राजस्थान के भरतपुर, सवाई माधोपुर एवं टोंक जिलों में उत्पादित होती है। खस से इत्र तथा अन्य वस्तुएं, जैसे-टाटें, परदे, हाथ के पंखें और शर्बत आदि बनाए जाते हैं।