महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य (रेलवे गणित) Part-2Total Questions: 501. दो संख्याओं का HCF और LCM क्रमशः 10⁸ और 10¹²7³ है। यदि एक संख्या 10¹² है, तो दूसरी संख्या क्या है? [NTPC CBT - I 11/02/2021 (Evening)](a) 10 × 7³ (b) 10¹⁰ × 7³ (c) 10¹² × 7³ (d) 10⁸ × 7³Correct Answer: (d) 10⁸ × 7³Solution:दो संख्याओं का गुणनफल = LCM × HCF10¹² × दूसरी संख्या = 10⁸ × 10¹²/³ ⇒ दूसरी संख्या = (10⁸ × 10¹² 7³) / 10¹² = 10⁸ 7³2. यदि p और q का LCM pq है, तो p, q की संख्याएँ आवश्यक रूप से _______ होनी चाहिए [NTPC CBT - I 12/02/2021 (Morning)](a) सम (b) विषम (c) अभाज्य(d) भाज्य संख्याCorrect Answer: (c) अभाज्यSolution:अभाज्य संख्याओं का LCM = संख्याओं का गुणनफलतो, p और q का LCM pq है, तो p, q की संख्याएँ अभाज्य होनी चाहिए।3. दो धनात्मक संख्याएँ 5:4 के अनुपात में हैं और उनके LCM और HCF का गुणनफल 18000 है। दोनों संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए। [NTPC CBT - I 02/03/2021 (Morning)](a) 270 (b) 180 (c) 150 (d) 900Correct Answer: (a) 270 Solution:माना, दो धनात्मक संख्याएँ हैं = 5x और 4x5x × 4x = 1800020x² = 18000 ⇒ 900, x = 30संख्याओं का योग = 5x + 4x = 9 × 30 = 2704. (a³ + b³) और (a⁴ - b⁴) का LCM है: [NTPC CBT - I 08/03/2021 (Morning)](a) (a³ + b³)(a² - b²)(a - b)(b) (a + b)(a² + ab + b²)(c) (a³ + b³)(a² + b²)(a + b)(d) (a³ + b³)(a² + b²)(a - b)Correct Answer: (d) (a³ + b³)(a² + b²)(a - b)Solution:(a³ + b³) और (a⁴ - b⁴) का LCM है= (a³ + b³)(a² + b²)(a - b)5. दो अभाज्य संख्याओं x और y (x > y) का LCM 119 है। 3y - x का मान है: [NTPC CBT - I 14/03/2021 (Morning)](a) 6 (b) 2 (c) 4(d) 8Correct Answer: (c) 4Solution:दो अभाज्य संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य = 119119 = 7 × 17दोनों अभाज्य संख्याएँ हैंX = 17, y = 7अब, 3y - x = 3 × 7 - 17 = 21 - 17 = 46. वह छोटी से छोटी वर्ग संख्या ज्ञात कीजिए जो 4, 5, 6, 15 और 18 से पूर्णतः विभाज्य हो। [NTPC CBT - I 21/03/2021 (Morning)](a) 3600 (b) 32400 (c) 8100 (d) 900Correct Answer: (d) 900Solution:4, 5, 6, 15 और 18 का LCM = 180अतः 180 × 1 = 180 (यह एक पूर्ण वर्ग संख्या नहीं है)180 = 2² × 3² × 5पूर्ण वर्ग के लिए, हमें 5 से गुणा करना होगाअतः: न्यूनतम पूर्ण वर्ग = 180 × 5 = 9007. 2.50 रुपये, 20 रुपये, 1.20 रुपये और 7.50 रुपये के सम्मिलित सबसे छोटी राशि क्या है? [NTPC CBT - I 03/04/2021 (Evening)](a) Rs. 1.20 (b) Rs. 60(c) Rs. 40 (d) Rs. 5Correct Answer: (b) Rs. 60Solution:(250, 2000, 120 और 750) का LCM = 6000 पैसे 6000 पैसे = 60Rs8. अपने जेबखर्च का ¼ वाँ हिस्सा चॉकलेट पर और ⅛ वाँ हिस्सा पिज्जा पर खर्च करने के बाद, एक लड़की के पास ₹.40 शेष बचते हैं। शुरुआत में उसके पास कितनी राशि थी? [RRB JE 23/05/2019 (Morning)](a) ₹.100 (b) ₹.64(c) ₹.52 (d) ₹.80Correct Answer: (b) ₹.64Solution:4 और 8 का L.C.M. = 8माना कुल जेब खर्च 8 यूनिट है।चॉकलेट पर खर्च किया गया पैसा = 2 यूनिटपिज्जा पर खर्च किया गया पैसा = 1 यूनिटउसके पास बचा पैसा (5 यूनिट) = 40 ₹.कुल जेब खर्च (8 यूनिट) = 8 × 8 = 64 रुपये।9. इन बहुपदों का जी.सी.डी (GCD) क्या है? (x³ + x² + x + 1) और (x³ + 2x² + x + 2)? [RRB JE 23/05/2019 (Evening)](a) (x + 1)(x + 2) (b) (x + 1) (c) (x² + 1)(d) (x² + 1)(x + 1)(x + 2)Correct Answer: (c) (x² + 1)Solution:(x³ + x² + x + 1) और (x³ + 2x² + x + 2)x³ + x² + x + 1= x²(x + 1) + (x + 1) = (x + 1)(x² + 1)x³ + 2x² + x + 2= x²(x + 2) + (x + 2) = (x + 2)(x² + 1)(x³ + x² + x + 1) और (x³ + 2x² + x + 2) कासबसे बड़ा उभयनिष विभाजक (GCD) = (x² + 1)10. दो संख्याओं ‘p’ और ‘q’ का ल.स.प (LCM), 935 है और (p > q) है। सम्भावित युग्म, ‘p’, व ‘q’ में से ‘q’ के अंकों का अधिकतम योग ज्ञात कीजिए। [RRB JE 30/05/2019 (Afternoon)](a) 8 (b) 20 (c) 5 (d) 13Correct Answer: (a) 8 Solution:प्रश्न के अनुसार,(p, q) का L.C.M = 935, p > qइसलिए, p और q की संभावित जोड़े (85, 11), (55, 17), (187, 5)अतः q के अंकों का अधिकतम योग = 1 + 7 = 8Submit Quiz12345Next »